दिल्ली में शुरू हुआ E-Vehicle एक्सपो :E-Scooter से लेकर E-Bike, E-Rickshaw लांच

Update: 2021-08-07 09:36 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान पर इलेक्ट्रिक वाहनों का मेला चल रहा है। जिसमें कई कंपनियों ने दो, तीन और चार पहिया अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च एवं प्रदर्शित किया। वहीँ कुछ फर्मों ने ईवी समाधान जैसे बैटरी, चार्जिंग तकनीक, वाहन के पुर्जे और सहायक उपकरण आदि का प्रदर्शन किया। 

ये इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच - 

Altius Auto Solutions ने EV एक्सपो 2021 के पहले दिन अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पेश की। ये हाई-स्पीड बाइक, एक चार्ज में 120 किमी की दूरी पूरा करती है।  इसकी कीमत 45000 रूपए राखी गई है।  

ईवीट्रिक बाइक 

 ईवीट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2 ई-स्कूटर और 1 फूड डिलीवरी ई-बाइक लॉन्च की। ई-स्कूटर में 190 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 12 "टायर होते हैं। वाहन एक बार चार्ज करने पर लगभग 75Km चलते हैं। इसकी कीमत 68000 रूपए है।  

हेलिओस' और 'एयोलोस -

 सुप्रीम स्मार्ट पावर प्राइवेट लिमिटेड ने लिमिटेड क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स गियर और रेस्क्यू फीचर के साथ ई-बाइक -'हेलिओस' और 'एयोलोस' को लांच किया 

ई-स्कूटर -  

दिल्ली स्थित रेमोटॉस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने हाई स्पीड ई-बाइक और ई-स्कूटर को लांच किया।

ई-रिक्शा 

जापानी कंपनी टेरा मोटर्स ने टच एलसीडी पैनल, स्विंग आर्म सस्पेंशन और 6 सीटों के साथ एल5 ई-ऑटो लॉन्च किया। ये सिंगल चार्ज पर 100- 120km का रेंज देगा। बैटरी चार्ज करने में 3 से 4 घंटे लगते है। इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है। एक्सपर्ट्स 2 लाख रूपए का अनुमान लगा रहे है।  

Tags:    

Similar News