SwadeshSwadesh

असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 100 के पार, 23 जिलों में 25 लाख लोग प्रभावित

Update: 2020-07-26 15:35 GMT

गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है जहां रविवार (26 जुलाई) को पांच और व्यक्ति की मौत हो गई और राज्य के 33 जिलों में से 23 जिलों में करीब 25 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बारपेटा के कलगछिया में दो, कोकराझार के कछुगांव में दो और मोरीगांव जिले के भुरागांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एएसडीएमए के अनुसार बाढ़ में मौत के अलावा, मई से अब तक राज्य में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन (लैंड स्लाइड) की घटनाओं में 26 और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य के 33 जिलों में से 23 जिलों के 2265 गांवों में करीब 25 लाख लोग बाढ़ से अब भी बुरी तरह प्रभावित हैं। प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में 101 नौकाएं तैनात की गई हैं और बीते 24 घंटे में जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने 188 लोगों को बचाया है।

गोलपाड़ा बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल है जहां 4.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसके बाद बारपेटा में 3.95 लाख और मोरीगांव में 3.33 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं। एएसडीएमए ने अपने बुलेटिन में बताया कि 16 बाढ़ प्रभावित जिलों में जिला प्रशासन 457 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहा है, जहां 46,000 लोगों ने शरण ले रखी है। सैलाब की वजह से 1.12 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है।

430 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र में फैले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व (केएनपीटीआर) का लगभग 85% इलाका बाढ़ के पानी में डूब चुका है। इस मानसून में राष्ट्रीय उद्यान के भीतर और इसके आसपास 129 जंगली जानवर की मौत हो गई है, जिसमें 14 गैंडे (10 की मौत डूबने से, 4 प्राकृतिक मौत) भी शामिल हैं। केएनपीटीआर ने अपने बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी।

Tags:    

Similar News