देश में आज से शुरू हुआ 12 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, 180.60 करोड़ डोज लगाए गए

Update: 2022-03-16 05:47 GMT

नईदिल्ली। देश में आज से 12-14 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण अभियान शुरू होगा। सभी राज्यों में इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। टीकाकरण के लिए केंद्रों पर ही कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अबतक कुल 180 करोड़, 60 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। वर्तमान में 17.25 करोड़ टीके की खुराक अभी भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

कोरोना संक्रमण में कमी - 

देश में कोरोना संक्रमित नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,876 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,884 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत हो गई।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 50 हजार, 055 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 32 हजार, 811 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 07 लाख, 52 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 78 करोड़, 05 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News