SwadeshSwadesh

91 दिन 50 हजार से कम मरीज, 81 हजार, 839 स्वस्थ हुए

Update: 2021-06-22 06:15 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार कम होता जा रहा है।  बीते 24 घंटों में 91 दिन बाद 50 हजार से कम नए मरीज मिले है। इस दौरान कोरोना के 42 हजार 640 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से एक हजार, 167 लोगों की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 81 हजार, 839 है।देश में पिछले 40 दिनों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से लगातार अधिक आ रही है। नए मामले आने की दर यानी पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 15 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 2.56 प्रतिशत रही है।

 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल दो करोड़, 99 लाख,77 हजार,861 मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अबतक तीन लाख,89 हजार,302 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या छह लाख,62 हजार,521 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक दो करोड़,89 लाख,26 हजार,038 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 39.40 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News