SwadeshSwadesh

सीबीएसई ने रद्द की बोर्ड परीक्षा, 10वीं के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

Update: 2021-04-14 09:45 GMT

नईदिल्ली। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने सीबीएसई की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये निर्णय लिया है।  

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की 4 से 14 जून तक होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। इसके लिए परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएंगी।  उन्होंने बताया की इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए स्थिति का मूल्यांकन 1 जून 2021 को किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने से पहले तैयारी के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा।  

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे बताया 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इन विद्यार्थियों को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। सरकार द्वारा बाद में विद्यार्थियों को परीक्षा आयोजित होने पर उसमें शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।  

Tags:    

Similar News