Bank Holiday: फटाफट निपटा लें बैंक के काम, इन 12 दिनों में बंद रहेगा बैंकिंग कामकाज
आने वाले जून महीने में 12 दिन इस बार बंद रहेंगे यानि सरकारी छुट्टियों की वजह से बैंकिंग कार्य संचालित नहीं होंगे।
Bank Holiday: आज मई महीने का आखिरी दिन है इसके साथ नए महीने में नियम भी बदलाव हो जाते हैं। नए महीने में भारत के बैंकिंग सिस्टम के कामकाज भी प्रभावित होते है। आने वाले महीने में 12 दिन इस बार बंद रहेंगे यानि सरकारी छुट्टियों की वजह से बैंकिंग कार्य संचालित नहीं होंगे। अगर आप कोई बैंकिंग का कार्य कर रहे हैं तो इस दौरान असुविधा से बचने के लिए जून में छुट्टियों की लिस्ट को देख सकते हैं।
जानिए जून में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बताते चलें कि, जून में 12 दिन बैंकों की छुट्टी घोषित की गई है यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा घोषित इन छुट्टियों की सूची के अनुसार, बैंक ग्राहक समय से पहले अपने वित्तीय कार्यों की योजना बना सकते हैं, चलिए जान लेते हैं लिस्ट में....
1 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
6 जून (शुक्रवार) बकरीद (केरल में बैंक बंद)
7 जून (शनिवार) बकरीद (गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक बंद)
8 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
11 जून (बुधवार) संत कबीर जयंती / सागा दावा (सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद)
14 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
15 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
22 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
27 जून (शुक्रवार) रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद)
28 जून (शनिवार) चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
29 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
30 जून (सोमवार) रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)
कैसे चलेगा अवकाश में बैंक का कामकाज
आपको बताते चलें कि, बैंक के अवकाश के दौरान कामकाज की सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेगी। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगी. हालांकि, कुछ सेवाएं जैसे चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट और पासबुक अपडेट केवल बैंक शाखाओं के माध्यम से संभव हो सकेंगे।