SwadeshSwadesh

पहलवान बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हारे, अब कांस्य के लिए खलेंगे

Update: 2021-08-06 06:30 GMT

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक आज का दिन भारत के लिए बेहद खराब रहा।  सुबह महिला हॉकी टीम की हार के बाद कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग पुनिया हार गए।  उन्हें अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने 12-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलोग्राम में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। भारतीय पहलवान अब शनिवार को कांस्य पदक का मैच खेलेंगे।  

मैच की शुरुआत में बजरंग ने जल्दी पॉइंट हासिल कर लिए थे लेकिन अजरबैजान ने जल्द बढ़त हासिल कर ली। उन्होंने बजरंग पर उन्ही का दांव चल कर ज्यादा पॉइंट्स बटोर लिए।  जिसके बाद बजरंग रिकवर नहीं कर पाएं और मैच में पिछड़ते चले गए।  इससे पहले दिन में बजरंग ने दोनों मैचों में बड़ी जीत हासिल की थी।  बजरंग ने प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के एर्नाज़र अकमातालिव को हराया उसके बाद क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तज़ा घियासी चेका बाहर किया।  

Tags:    

Similar News