अमित शाह ने पहली बार हिंडनबर्ग-अडाणी के मुद्दे पर की चर्चा, कहा -छिपाने जैसा कुछ भी नहीं
ये लोग पीएम मोदी के पीछे 2002 से पड़े हैं।
नईदिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पहली बार हिडनबर्ग- अडाणी के मुद्दे पर सरकार की ओर से चर्चा की। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब देते हुए जमकर हमला बोला।
गृहमंत्री शाह ने हिडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा - "हजारों षडयंत्र से सच्चाई को नुकसान नहीं पहुंच सकता है। सच्चाई सूरज की तरह चमकती है। ये लोग पीएम मोदी के पीछे 2002 से पड़े हैं। हर बार वह मजबूत, सच्चाई से और लोगों के बीच अधिक लोकप्रियता हासिल करके उभरे हैं।"
गृह मंत्री ने इस इंटरव्यू में अदाणी मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के आरोपों के बीच शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। एक मंत्री के रूप में मेरे लिए इस पर बोलना सही नहीं है, लेकिन इसमें भाजपा के लिए छिपाने या इससे डरने के लिए कुछ भी नहीं है।