SwadeshSwadesh

मुंबई में भारी बारिश से तबाही, अलग-अलग हादसों में 19 लोगों की मौत

Update: 2021-07-18 08:21 GMT

मुम्बई। शहर में भारी बारिश ने कई इलाकों में भारी तबाही मचायी है। मुंबई के चेंबुर, विक्रोली में भारी बारिश से पहाड़ी का हिस्सा धसकने व भांडुप में वन विभाग की संरक्षक दीवार ढह गयी। इन घटनाओं में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। घटनास्थलों पर व्यापक रूप से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है की चेंबुर के भारत नगर में पहाड़ी का हिस्सा झोपड़ियों पर गिर जाने से 15 लोगों की मौत हुई है और तकरीबन 8 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इसी तरह विक्रोली में स्थित सूर्यानगर में पहाड़ी का हिस्सा झोपड़ों पर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है । भांडुप में अमरकोर स्कूल के पास वन विभाग की संरक्षक दीवार ढहने से 5 झोपड़ियां ढह गयी हैं और हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार,  चेंबुर में भारी बारिश से शनिवार रात डेढ़ बजे पहाड़ी का हिस्सा झोपड़ियों पर गिर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम रात 3 बजे घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य कर रही है। अबतक मलबे से 16 लोगों को निकाला गया है। मलवे में और भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की सही जानकारी फिलहाल देना संभव नहीं है, रविवार को भी यहां राहत व बचाव कार्य जारी है।

ऐसे हुआ हादसा - 

जानकारी के अनुसार शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से चेंबूर के भारत नगर में पहाड़ी का हिस्सा धसक कर झोपड़ियों पर गिर गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल पहुंचकर यहां राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और स्वानटीम के सहयोग से मलवे में दबे लोगों को ढ़ूंढ़ने का काम जारी रखा है। इस घटना में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।इसी तरह विक्रोली के सूर्यानगर में पहाड़ी का हिस्सा झोपड़ियों पर गिरने से 8 घर दब गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य कर रही हैं। भांडुप में भी वन विभाग की संरक्षक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इन तीनों जगह फायर ब्रिगेड के जवान व एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य कर रही हैं।

Tags:    

Similar News