SwadeshSwadesh

देश में 6-12 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी

Update: 2022-04-26 08:53 GMT

नईदिल्ली। देश में बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी मिल गई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) ने 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' के आपात उपयोग की मंजूरी दे दी है। इसके साथ सीडीएससीओ ने 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए जायकोव डी की दो डोज को मंजूरी दी है।

कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आने की आशंका के बीच ये बड़ा फैसला माना जा रहा है। विशेषज्ञ इस लहर को छोटे बच्चों के लिए ही खतरनाक माना जा रहा है।  इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी थी। जिसका राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण जारी है।  

 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि भारत की कोरोना से लड़ाई को अब और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीडीएससीओ ने 6 से 12 साल के उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन, 5 से 12 साल के उम्र के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स और 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए दो डोज वाली जायकोव डी को आपात इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दे दी है।

Tags:    

Similar News