RBI News: जल्द ही मार्केट से गायब हो जाएंगे 2000 रुपये के नोट, RBI गवर्नर ने जारी किया बड़ा अपडेट
हाल ही में आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बयान जारी किया है। जिसके तहत अब 2000 के नोट अब ज्यादा दिन तक चलन में नहीं रहेंगे।
RBI Update: नए 2000 रुपये के नोट जहां पर चलन में हैं वहीं पर भारतीय रिजर्व बैंक नोटों को लेकर ग्राहकों को अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बयान जारी किया है। जिसके तहत अब 2000 के नोट अब ज्यादा दिन तक चलन में नहीं रहेंगे. लेकिन उनका लीगल टेंडर रहेगा, यानी इसे invalid नोट नहीं रहेंगे।
जानिए क्या कहती हैं रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी है। बैठक में कई सारे सांसदों की ओर से 2000 के नोट के चलन को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में संजय मल्होत्रा ने कहा कि नोट अब ज्यादा दिन तक मार्केट में नहीं दिखेंगे। आरबीआई की ओर से एक साल पहले घोषणा कर दी गई थी वह 2000 रुपये के नोट को वापस ले रहा है।
जानिए मार्केट से कितने नोट हो चुके हैं वापस
आरबीआई ने बताया कि दिसंबर 2024 तक करीब 98.08% नोट वापस आ चुके हैं. इन नोटों का कुल मूल्य 19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर 29 नवंबर 2024 तक 6,839 करोड़ रुपये रह गया है।आरबीआई की ओर साल 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद 2000 रुपये के नए नोट को जारी किया गया था।