Jasprit Bumrah: बुमराह की गेंदबाजी का तूफान, एक ओवर में तीन विकेट लेकर रचा इतिहास...

Update: 2025-04-27 15:45 GMT

 Jasprit Bumrah

 Jasprit bumrah match winning bowling: आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए और फिर जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर बड़ी जीत दर्ज की। बुमराह इस मैच में न सिर्फ मुंबई के सबसे बड़े हीरो बने बल्कि अपनी घातक गेंदबाजी से कई अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, जिससे यह मैच उनके करियर के लिए भी बेहद खास बन गया।

बुमराह ने बनाया नया इतिहास

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए और अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया। बुमराह ने एडन मार्करम को आउट कर आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब उनके नाम 171 विकेट दर्ज हो चुके हैं, जिससे उन्होंने लसिथ मलिंगा (170 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।

बुमराह का आईपीएल रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में 24वीं बार एक मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। इस लिस्ट में भी वह सबसे आगे हैं। मौजूदा सीजन में बुमराह ने अब तक 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनकी शानदार इकॉनमी 7.50 रही। बुमराह का प्रदर्शन उन्हें आईपीएल के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बनाता है।

Tags:    

Similar News