Yudhvir Singh Charak: चेन्नई पर कहर बनकर टूटे युद्धवीर सिंह, पहले ओवर में ही कर दिया CSK का गेम खराब

Update: 2025-05-20 16:56 GMT

Yudhvir Singh Charak

Yudhvir Singh Dismissed Devon Conway And Urvil Patel: आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में कहर बरपाया। कप्तान संजू सैमसन के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के फैसले को युद्धवीर ने पूरी तरह सही साबित किया और दो विकेट झटककर चेन्नई की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। उनके इस प्रदर्शन से राजस्थान को मैच की शुरुआत में ही मजबूत पकड़ मिल गई।

पहले ही ओवर में डबल झटका

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए युवा तेज़ गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती झटके देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने पहले डेवोन कॉन्वे को रियान पराग के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा, जो सिर्फ 10 रन ही बना सके। इसके बाद उसी ओवर में उर्विल पटेल को आउट कर युद्धवीर ने चेन्नई की बल्लेबाजी को हिलाकर रख दिया। इस दमदार ओवर ने राजस्थान को मैच की शुरुआत में ही मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला दी।

जम्मू के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह का सफर

युद्धवीर सिंह चरक जम्मू के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए टी20 डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। आईपीएल में उन्हें पहला मौका 2021 में मुंबई इंडियंस ने दिया, जिससे वे जम्मू से खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने दो विकेट लिए। 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 35 लाख रुपये में खरीदा और अब वे अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम को मजबूती दे रहे हैं।

हर फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं युद्धवीर सिंह

युद्धवीर सिंह ने अब तक के करियर में सभी फॉर्मेट्स में अपनी काबिलियत साबित की है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 11 मैचों में 215 रन बनाए हैं और 29 विकेट झटके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 15 मैचों में 161 रन और 18 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 34 मुकाबलों में 198 रन बनाए और 25 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया है। ये आंकड़े बताते हैं कि युद्धवीर एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती देने का माद्दा रखते हैं।

सम्मान बचाने उतरी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 के अपने अंतिम मुकाबले में मैदान पर उतरी है। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी राजस्थान की नज़र अब सीजन का सम्मानजनक समापन करने पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस आखिरी मैच में टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि फैंस को एक यादगार लम्हा दिया जा सके। वहीं चेन्नई की बात करें तो उसका प्रदर्शन भी इस सीजन निराशाजनक रहा है, जहां वह 13 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है। ऐसे में दोनों टीमें खुद को साबित करने की कोशिश में होंगी।

सम्मान बचाने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी आईपीएल 2025 में अब कुछ दांव पर नहीं है। पांच बार की चैंपियन इस बार अपने 13वें मुकाबले में केवल आत्मगौरव के लिए मैदान में उतरी है। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सीएसके अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर सीजन का अंत सकारात्मक तरीके से करना चाहेगी। फैंस को भी उम्मीद होगी कि टीम एक बार फिर 'येलो आर्मी' के जज़्बे की झलक दिखाएगी और दमदार प्रदर्शन के साथ विदाई लेगी।

Tags:    

Similar News