"सारे दिमाग से पैदल हैं": इस बयान पर वीरेंद्र सहवाग घिरे विवादों में, जाट समुदाय ने की माफी की मांग…
पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल के चर्चित कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग इस बार अपने शब्दों के चलते विवादों में घिर गए हैं। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में जाट समुदाय पर दिए गए एक बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। सहवाग ने कमेंट्री के दौरान जाटों को लेकर जो टिप्पणी की, उसे अपमानजनक और असंवेदनशील माना जा रहा है।
सहवाग ने लाइव शो में कहा –
"उत्तर प्रदेश के जाट की भाषा अलग है, राजस्थान के जाट की भाषा अलग है, हरियाणा के जाट की भाषा अलग है, लेकिन... दिमाग से सारे पैदल हैं।"
इस बयान के सामने आने के बाद जाट समुदाय में रोष व्याप्त है। जहां एक ओर सहवाग की कमेंट्री शैली को अक्सर बेबाक और मज़ाकिया कहा जाता है, वहीं इस बार उनके शब्दों ने एक संप्रदाय की भावनाओं को आहत कर दिया है।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
वीडियो के वायरल होते ही X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स ने सहवाग को घेरते हुए उन्हें “गौरवशाली समुदाय का अपमान करने वाला” करार दे रहे हैं।
On air Virendra Sehwag said,
— Nitish Bharadwaj (@HarUniversity) April 8, 2025
“Uttar Pradesh ke jat ki bhasha alag hain, Rajasthan ke jaat ki bhasha alag, Haryana ke jaat ki bhasha alag hain… lekin dimag se sare paidal hain.”🤣🤣🤣 pic.twitter.com/4USVudfsVV
एक यूजर ने लिखा –
"जो खुद जाट हैं, वो कैसे पूरे समुदाय को मानसिक रूप से कमजोर कह सकते हैं? ये सिर्फ मज़ाक नहीं, घोर अपमान है।"
वहीं, कुछ यूजर्स ने बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा से मामले में दखल देने की अपील की है।
माफी की मांग, चेतावनी भी
कई सामाजिक संगठनों और जाट समुदाय के लोगों ने वीरेंद्र सहवाग से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। कुछ ने यहां तक कहा है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो उन्हें जाट बहुल इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
सहवाग की चुप्पी
अब तक वीरेंद्र सहवाग ने इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, विवाद के बढ़ते दबाव को देखते हुए माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपना पक्ष या सफाई पेश कर सकते हैं।