RCB vs PBKS: विराट, साल्ट, पाटीदार सब हुए फ्लॉप, पंजाब ने 14 ओवर में RCB को दी करारी मात...
RCB VS PBKS : बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 34वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। 14-14 ओवर के इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनने वाली पंजाब ने RCB को 9 विकेट पर 95 रन पर रोक दिया और फिर लक्ष्य को महज़ 12.1 ओवर में हासिल कर लिया।
चिन्नास्वामी में चहल ने पुरानी टीम को दिखाया दम
युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें टी20 का जादूगर कहा जाता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बखूबी समझने वाले चहल ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कहर बरपाया। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च करते हुए कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जैसे अहम विकेट चटकाए।
गौरतलब है कि चहल ने 2014 से 2021 तक RCB के लिए खेला है। इस मैच में उन्होंने उसी अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपनी नई टीम को बढ़त दिलाई।
RCB के खिलाफ फिर चमका एक्स-स्टार
यह पहली बार नहीं है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके ही पूर्व खिलाड़ी ने करारा जवाब दिया हो। इसी सीजन में मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए RCB के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की थी।
सिराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला था, जिसने एक बार फिर दिखाया कि RCB छोड़ने के बाद भी उनके खिलाड़ी कितना प्रभाव छोड़ सकते हैं।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने मोहम्मद सिराज को रिलीज़ कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन पर बड़ा दांव खेलते हुए 12.25 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। सिराज ने इससे पहले सात साल तक RCB का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के मुख्य गेंदबाजों में शुमार थे। पुरानी टीम के खिलाफ उनके दमदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि उनमें अब भी मैच जिताने का माद्दा है।
टिम डेविड की फिफ्टी ने बचाई लाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी शुरुआत से ही दबाव में रही और टीम ने 14 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 95 रन बनाए। हालांकि, मिडल ऑर्डर में टिम डेविड ने 26 गेंदों में नाबाद 50 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की गेंदबाज़ी भी शानदार रही। युजवेंद्र चहल के अलावा हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन ने दो-दो विकेट झटके। वहीं जेवियर बार्टलेट ने भी एक विकेट लिया।