VIDEO: RCB फैंस का अनोखा अंदाज...'जेल की जर्सी' दिखा कर उड़ाया CSK का मजाक, वीडियो वायरल

Update: 2025-05-03 13:38 GMT

RCB Fans Welcome With Jail Jersey: आईपीएल 2025 में 3 मई को RCB और CSK के बीच होने वाले मुकाबले से पहले बेंगलुरु में माहौल पूरी तरह से क्रिकेट के रंग में रंगा नजर आया। मैच शुरू होने से पहले ही RCB फैंस ने अपनी क्रिएटिव ट्रोलिंग से खूब सुर्खियां बटोरीं। जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। RCB फैंस ने उनका स्वागत 'जेल जर्सी' दिखाकर किया। धोनी की टीम को निशाने पर लेते हुए कुछ फैंस स्टेडियम के बाहर यह खास जर्सी बेचते भी नजर आए। यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'जेल जर्सी' के जरिए चेन्नई को याद दिलाया गया पुराना दर्द

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत हमेशा ही खास मानी जाती है, लेकिन इस बार RCB फैंस ने मुकाबले से पहले कुछ अलग ही माहौल बना दिया। जैसे ही CSK की टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची, वहां मौजूद बेंगलुरु के फैंस ने ‘जेल जर्सी’ दिखाकर उनका स्वागत किया।

इस सफेद जर्सी पर सलाखों का डिज़ाइन बना हुआ था और उस पर साल 2016-2017 लिखा था। ये वही साल थे, जब स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते CSK को दो साल के लिए बैन किया गया था। RCB के फैंस ने इस पुराने विवाद को ट्रोलिंग का ज़रिया बनाया और मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया।

स्पेशल जर्सी' हुई वायरल

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक फैन ने स्टॉल लगाया, जहां वह एक 'स्पेशल जर्सी' बेच रहा था। इस जर्सी को लेकर उसके स्टॉल पर एक बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर लिखा था "RCB बनाम CSK मैच की स्पेशल जर्सी।"

यह जर्सी दरअसल उस विवाद की याद दिला रही थी, जब चेन्नई सुपर किंग्स पर फिक्सिंग और सट्टेबाजी जैसे गंभीर आरोप लगे थे और टीम को 2016 और 2017 के लिए टूर्नामेंट से बैन कर दिया गया था। इस जर्सी के जरिए RCB के फैन्स ने उसी पुराने विवाद को फिर से जिंदा कर दिया और ट्रोलिंग का अनोखा तरीका अपनाया। सोशल मीडिया पर यह सीन तेजी से वायरल हो रहा है।

RCB और CSK के बीच हाईवोल्टेज टक्कर

आईपीएल में अब तक RCB और CSK के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें चेन्नई ने 21 बार जीत हासिल की है। वहीं बेंगलुरु की टीम को सिर्फ 12 मैचों में सफलता मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है, जिससे साफ है कि ओवरऑल आंकड़ों में CSK का पलड़ा भारी रहा है।

अगर बात चिन्नास्वामी स्टेडियम की करें तो इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। यानी घरेलू मैदान पर RCB को भी CSK से बराबरी की टक्कर मिलती रही है। IPL 2025 में यह दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

पिछले मुकाबले में RCB ने CSK को चेपॉक में 50 रन से हराया था। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB उस जीत को दोहराना चाहेगी, जबकि धोनी की टीम पिछली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

Tags:    

Similar News