England Test: आईपीएल के बीच टेस्ट टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज की 2 साल बाद वापसी, नए खिलाड़ियों को मौका
England vs Zimbabwe Test 2025
England vs Zimbabwe Test 2025: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, लेकिन इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच भी जोर पकड़ने लगा है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के बाद अब इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की टीम एक ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम की घोषणा कर दी है।
22 साल बाद जिम्बाब्वे का इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2 मई को इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। यह टेस्ट मैच 22 मई से शुरू होगा। बता दें जिम्बाब्वे की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड के लिए यह मैच टीम इंडिया के दौरे से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी का अवसर होगा।
हालांकि, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स जैसे खिलाड़ियों की कमी इंग्लैंड को खलेगी, लेकिन सबसे अच्छी खबर यह है कि कप्तान बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट होकर लौट रहे हैं।
जॉश टंग की टेस्ट टीम में वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ज्यादातर नियमित टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को ही स्क्वॉड में शामिल किया है, लेकिन कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। खास बात यह है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉश टंग की वापसी हुई है।
टंग ने 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। अब वह 22 मई से शुरू होने वाले मैच में इंग्लैंड की ओर से वापसी करेंगे। टंग ने अब तक 2 टेस्ट मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं । उनकी वापसी इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइन-अप को मजबूती दे सकती है।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम की सूची इस प्रकार है
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, गस एटकिंसन, ऑली पोप, शोएब बशीर, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जॉश टंग, बेन स्टोक्स (कप्तान)।