Suyash Sharma: इंजेक्शन के सहारे खेलता रहा, लंदन से इलाज कर लौटा खिलाड़ी, अब RCB को दिलाया IPL 2025 का फाइनल टिकट

Update: 2025-05-30 12:12 GMT

Suyash Sharma

Suyash Sharma played two years taking injections: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हराकर 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। इस यादगार जीत के हीरो बने युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा। उन्होंने महज 3 ओवर में 17 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाकर टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। सुयश का यह धमाकेदार प्रदर्शन जितना खास है, उतनी ही उनकी कहानी इमोशनल भी है।

कुछ समय पहले तक वे गंभीर चोट से जूझ रहे थे। मैदान पर वापसी मुश्किल लग रही थी। फिर आरसीबी ने भरोसा जताया, उन्हें इलाज के लिए लंदन भेजा और अब वही सुयश टीम की सबसे बड़ी जीत में गेम चेंजर बनकर उभरे हैं।

लंदन भेजकर कराई ट्रीटमेंट

सुयश शर्मा ने आरसीबी के साथ अपने सफर को बेहद खास बताया और कहा कि शुरुआत में उनकी चोट को लेकर काफी अनिश्चितता थी। भारत में इलाज के दौरान उन्हें स्थिति का पूरा अंदाजा नहीं था, इसलिए वे दो साल तक दर्द के इंजेक्शन लेकर खेलते रहे।

जब आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया तो उन्होंने न सिर्फ उन पर भरोसा जताया बल्कि उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें इलाज के लिए लंदन भी भेजा। सुयश ने कहा, "आरसीबी ने मेरी मदद की, तभी मुझे सही इलाज मिला। मैं अब पूरी तरह से फिट हूं और अपने प्रदर्शन से टीम का कर्ज चुकाने की कोशिश कर रहा हूं।"

लंदन में हुआ बड़ा ऑपरेशन

सुयश शर्मा ने अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि RCB ने उनकी सर्जरी के लिए उन्हें लंदन भेजा। वहां जेम्स पाइपी और उनके परिवार ने उनका पूरा ख्याल रखा। सुयश ने खुलासा किया, “मेरे तीन हर्निया थे और मुझे पहले मैच में खेलने की उम्मीद नहीं थी।

डॉक्टरों ने कहा था कि कम से कम तीन-चार मैच बाद ही खेलना चाहिए, लेकिन जेम्स की देखभाल ने रिकवरी को आसान बना दिया।” उन्होंने आगे कहा, “मैं दो साल से लगातार दर्द में खेल रहा था, लेकिन अब पूरी तरह फिट हूं और मैदान पर फिर से खुलकर खेलने का आत्मविश्वास लौटा है।”

केकेआर से RCB तक का सफर

सुयश शर्मा का आईपीएल करियर 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरू हुआ, जहां उन्हें सीमित अवसर मिले। हालांकि, उन्हें 2024 में केकेआर के साथ ट्रॉफी जीतने का अनुभव मिला, भले ही उन्होंने केवल दो मैच खेले हों। इसके बाद IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने उन पर भरोसा जताते हुए 2.6 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।

इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 8 विकेट चटकाए। हालांकि आंकड़े बड़ी संख्या नहीं दिखाते हैं, लेकिन क्वालीफायर जैसे महत्वपूर्ण मैचों में उनका योगदान निर्णायक था। उन्होंने मैच जीतने वाली गेंदबाजी करते हुए टीम को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाया।

Tags:    

Similar News