अजब संयोग: 26 अप्रैल को फिर कोलकाता और पंजाब की भिड़ंत, पिछले साल भी हुआ था ऐतिहासिक मुकाबला...
KKR vs Punjab IPL
KKR vs Punjab IPL : 26 अप्रैल का दिन एक बार फिर कोलकाता और पंजाब के लिए खास बन गया है। आईपीएल 2025 में आज ईडन गार्डेंस के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है। पहली भिड़ंत में मुल्लांपुर में पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ सबसे छोटे स्कोर का सफल बचाव कर इतिहास रचा था। अब कोलकाता अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक साल पहले भी 26 अप्रैल को ईडन गार्डेंस में ही दोनों टीमें भिड़ी थीं और तब भी पंजाब ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में आज का मुकाबला भी एक नया इतिहास रच सकता है।
26 अप्रैल फिर बन सकता है पंजाब के लिए यादगार
पिछले साल भी 26 अप्रैल का दिन पंजाब किंग्स के लिए ऐतिहासिक रहा था। 2024 में इसी तारीख पर पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हुए थे, जहां पंजाब ने आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल रन चेज पूरा किया था। उस समय श्रेयस अय्यर कोलकाता के कप्तान थे और उनकी टीम पंजाब की चौकों-छक्कों की बरसात के सामने बेबस नजर आई थी। दिलचस्प बात यह है कि अब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। इस बार वह चाहेंगे कि उनकी टीम पिछले साल के उसी शानदार प्रदर्शन को दोहराए और एक बार फिर इतिहास रचे।
2024 में बना था रन चेज का इतिहास
साल 2024 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने आए थे, तब क्रिकेट इतिहास का एक यादगार रिकॉर्ड बना था। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रन की धमाकेदार पारियां खेली थीं। जवाब में पंजाब ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर यह विशाल लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया था।
जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में नाबाद 108 रन, शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 68 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 54 रन ठोककर रिकॉर्ड चेज पूरा किया था। इससे पहले आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था, जिसने 2020 में पंजाब के खिलाफ 224 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल चेज का रिकॉर्ड भी पंजाब से पहले दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रन का पीछा किया था।
पंजाब ने तोड़ा जीत-हार का सिलसिला
आईपीएल 2025 में 15 अप्रैल को जब कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने आए थे, तब पंजाब ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 111 रन पर ऑल आउट होने के बावजूद पंजाब ने केकेआर को 95 रन पर समेट दिया और आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे लक्ष्य का सफल बचाव करने का कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जिसने 2009 में पंजाब के खिलाफ 116 रन का बचाव किया था।
दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए पिछले आठ मैचों में जीत-हार का सिलसिला बराबर रहा है। पहले पंजाब एक मैच जीतता था तो कोलकाता अगला, लेकिन अब यह सिलसिला टूट गया है। पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं और अब तीसरी जीत के साथ हैट्रिक पूरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।