Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की एक गलती पर लगा भारी जुर्माना, टीम को भी भुगतना पड़ा नुकसान...
Shreyas Iyer & PBKS
Shreyas Iyer & PBKS fined for Slow over Rate : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की बड़ी गलती महंगी पड़ गई। तय समय में गेंदबाज़ी पूरी न कर पाने की वजह से अय्यर पर भारी जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मैच रेफरी ने यह सजा तय की, जिसे अय्यर और उनकी टीम ने स्वीकार कर लिया है। ऐसे मामलों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम माना जाता है।
स्लो ओवर रेट पर श्रेयस अय्यर को 12 लाख का झटका
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह उनकी पहली गलती थी, इसलिए उन्हें न्यूनतम जुर्माना भरना पड़ा। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत या 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के नियमों के अनुसार यह कार्रवाई पूरी तरह से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार की गई है।
कई कप्तान पहले ही भर चुके हैं जुर्माना
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना भुगतने वाले पहले कप्तान नहीं हैं। उनसे पहले हार्दिक पंड्या, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रजत पाटीदार और शुभमन गिल जैसे कप्तानों को भी इसी नियम के तहत सजा मिल चुकी है। IPL में समय का पालन न करना अब कई टीमों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
चेन्नई को दी करारी शिकस्त
मुकाबले में श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी और संयमित बल्लेबाज़ी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 190 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब ने 191 रनों का लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में उछाल के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिससे उसके प्लेऑफ की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।
चेन्नई के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने सामने से अगुवाई करते हुए अहम भूमिका निभाई। 44 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए अय्यर ने 175.60 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार इनिंग में 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, जिसने टीम की जीत की नींव रख दी।