Sai Sudharsan: ऑपरेशन के बाद साई सुदर्शन का जबरदस्त कमबैक, हर मैच में खेल रहे हैं यादगार पारियां, ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1

Update: 2025-05-19 11:18 GMT

Sai Sudarshan

Sai Sudharsan changed after Operation: किसी ने नहीं सोचा होगा कि पिछले साल दिसंबर में अस्पताल के बिस्तर पर पड़े साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में इतना शानदार प्रदर्शन करेंगे। गुजरात टाइटन्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी, लेकिन अब साई ऑपरेशन के बाद पहले से ज्यादा आक्रामक और रन बनाने के लिए बेचैन दिख रहे हैं।

साई सुदर्शन की वापसी

पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ऑपरेशन करवाने वाले साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार वापसी की है। ऑपरेशन से पूरी तरह ठीक होकर मैदान पर लौटे साई ने रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ इतनी मजबूत है कि अब तक गुजरात टाइटंस के आधे से ज्यादा रन इसी जोड़ी ने बनाए हैं।

ऑरेंज कैप रेस में साई सुदर्शन का दबदबा

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन इस सीजन न केवल अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं, बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे हैं। 12 मैचों में 56.09 की औसत से 617 रन बना चुके साई ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं उनकी टीम के साथी शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं, जिन्होंने 12 पारियों में 60.10 की औसत से 601 रन बनाए हैं।

IPL 2025 में ऑरेंज कैप रेस में सबसे आगे चल रहे साई सुदर्शन ने अपने करियर में 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच अपनी काबिलियत साबित की है। अब तक उन्होंने 37 मैचों में 37 पारियों में 50.03 की औसत से 1651 रन बनाए हैं। IPL इतिहास में इतने हाई औसत से रन बनाने वाले साई सुदर्शन एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग और खास बनाता है।

 छह बल्लेबाजों ने पार किया 500 रन का आंकड़ा

IPL 2025 में अब तक छह बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन बनाए हैं। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 600 रन का आंकड़ा पार किया है, जबकि यशस्वी जायसवाल 523 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 510 और विराट कोहली 505 रन बनाकर क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस के जोस बटलर ने भी 500 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है।

Tags:    

Similar News