RR vs MI Highlights: 13 साल बाद मुंबई ने राजस्थान को उसके घर में दी करारी शिकस्त, RCB को पीछे छोड़ बनी टेबल टॉपर
RR vs MI Highlights
RR vs MI Full Highlights: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही मुंबई 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान की टीम इस मुकाबले में 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। बता दें इस हार के बाद अब वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
रिकल्टन और रोहित की तूफानी पारियां
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुंबई के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। रियान रिकल्टन और रोहित शर्मा की शतकीय साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन बनाए।वहीं रिकल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों में 48 रन) और हार्दिक पांड्या (23 गेंदों में 48 रन) ने भी नाबाद अर्धशतक लगाए। इन चारों बल्लेबाजों की दमदार पारियों ने मुंबई को 218 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया।
पावरप्ले से पहले आधी टीम ढेर
राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्मीदें थीं कि वह 218 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, जैसा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनके पिछले प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा रहा था। मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया और पावरप्ले से पहले ही राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
पिछले मैच में शतक लगाने वाले ओपनर वैभव सूर्यवंशी इस बार खाता खोले बिना आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल भी 6 गेंदों में 13 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे राजस्थान की स्थिति और कमजोर हो गई।
मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने इस मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। इस सटीक गेंदबाजी ने राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और उन्हें 100 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस बनी टेबल टॉपर
मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 की स्थिति हासिल कर ली है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल करने वाली मुंबई 14 अंकों के साथ टेबल पर टॉप पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी समान अंकों के साथ उनके बराबरी पर है।
हालांकि, मुंबई का नेट रन रेट (NRR) आरसीबी से बेहतर होने के कारण वह पहले स्थान पर है। वहीं इस मैच में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जिससे उनके लिए आगे का सफर और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।