Qualifier 1 Highlights: 9 साल बाद IPL फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, क्वालीफायर-1 में पंजाब को दी करारी शिकस्त
Qualifier 1 Highlights
IPL 2025 Qualifier 1 Highlights:आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। आरसीबी ने इस मैच में पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में बेंगलुरु ने आसानी से लक्ष्य हासिल करते हुए 10 ओवर पहले मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले आरसीबी ने आखिरी बार 2016 में आईपीएल का फाइनल खेला था।
9 साल बाद वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2016 के बाद पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। कई मौकों पर बेंगलुरु ने प्लेऑफ तक पहुँचने में सफलता पाई, लेकिन फाइनल तक का सफर पूरा नहीं कर पाई थी। इस बार टीम की जीत की नींव गेंदबाज सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने रखी, जिन्होंने समान रूप से 3-3 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में फिल साल्ट ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।
RCB की जीत के तीन सितारे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में कप्तान रजत पाटीदार के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने सही साबित किया। सुयश शर्मा ने 3 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी प्रभावशाली गेंदबाजी के चलते पंजाब अपनी घरेलू पिच पर केवल 101 रन पर ही सिमट गई। जब बल्लेबाजी का समय आया तो फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 56 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी।
हार के बावजूद बाहर नहीं हुई पंजाब
पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है। पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने के कारण पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा। अब पंजाब का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा।