RCB vs SRH Highlights: शानदार शुरुआत के बाद धराशायी हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हैदराबाद ने 42 रन से दी करारी शिकस्त

Update: 2025-05-23 18:19 GMT

RCB vs SRH Highlights

RCB vs SRH Full Highlights: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 42 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें ईशान किशन ने नाबाद 94 रन की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम आखिरी ओवर तक संघर्ष करती रही, लेकिन पूरी टीम 189 रन पर सिमट गई।

फिल साल्ट ने दिलाई तूफानी शुरुआत

232 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। ओपनिंग जोड़ी के रूप में विराट कोहली और फिल साल्ट ने महज 7 ओवर में ही 80 रन जोड़ दिए। खासतौर पर फिल साल्ट ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 की दौड़ में मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी।

मिडिल ऑर्डर ने तोड़ी उम्मीदें

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए 43 रन की अहम पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिला। मयंक अग्रवाल के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था। मगर वे सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रजत पाटीदार ने पारी को संवारने की कोशिश की, लेकिन 18 रन पर रन आउट होकर चलते बने। वहीं इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा भी बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिससे आरसीबी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा

16 रन के भीतर बिखरे RCB के सपने

एक समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति मजबूत दिख रही थी। टीम 3 विकेट पर 173 रन बना चुकी थी और लक्ष्य से सिर्फ 59 रन दूर थी। दबाव और रणनीतिक गलतियों के कारण मैच ने अचानक करवट बदली। महज 6 रन के अंदर चार बड़े विकेट गिर गए और टीम लड़खड़ा गई। 19वां ओवर निर्णायक साबित हुआ, जिसे खुद पैट कमिंस ने संभाला। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 2 विकेट लेकर आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिरकार बैंगलोर की टीम 189 रन पर ऑलआउट हो गई। आंकड़ों की मानें तो आरसीबी ने आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 16 रन पर 7 विकेट गंवा दिए, जो इस हार की सबसे बड़ी वजह बनी।

कमिंस ने पलटा मैच

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में ईशान किशन की विस्फोटक पारी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। ईशान के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, अनिकेत वर्मा ने 26 और हेनरिक क्लासन ने 24 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत किया। गेंदबाजी में पैट कमिंस सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, जबकि हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा ने 2-2 विकेट लेकर आरसीबी की पारी को झकझोर दिया। 

Tags:    

Similar News