RCB vs RR: आरसीबी के सामने आज राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, संजू सैमसन की जगह यह खिलाड़ी हो सकता है प्लेइंग 11 में शामिल...

Update: 2025-04-24 10:13 GMT

RCB vs RR

RCB vs RR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जहां आरसीबी को अब तक घरेलू मैदान पर पहली जीत की तलाश है। हालांकि टीम ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर आत्मविश्वास जरूर बढ़ाया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की हालत चिंताजनक है जो अपने पिछले पांचों मैच हार चुकी है। अब तक केवल दो जीत हासिल कर सकी राजस्थान की टीम इस मुकाबले से वापसी की राह तलाशेगी।

कप्तान रियान पराग पर होगी सबकी निगाहें

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट के चलते एक और मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम की कमान एक बार फिर रियान पराग के हाथों में होगी। पराग कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन कंधे की सर्जरी और रिहैब से वापसी के बाद वह आईपीएल 2024 जैसी फॉर्म में अब तक नहीं दिखे हैं। इस सीजन में उन्हें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है, जिससे उनके ऊपर दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है।

संजू सैमसन चोट के कारण टीम के साथ बेंगलुरु नहीं गए हैं, जिससे राजस्थान रॉयल्स को एक और मुकाबले में उनके बिना ही उतरना होगा। वहीं पिछले दो मैचों में संदीप शर्मा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने 19 रन दिए। वहीं लखनऊ के खिलाफ चार ओवर में 55 रन लुटाए। ऐसे में टीम आकाश मधवाल को उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बिना किसी बदलाव के अपनी मजबूत टीम के साथ मैदान में उतर सकती है।

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : देवदत्त पडिक्कल, ,विराट कोहली, फिल सॉल्‍ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, रजत पाटीदार (कप्तान)।

Impact Player: सुयश शर्मा

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, महीश तीक्षाना, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, रियान पराग (कप्तान)।

Impact Player: आकाश मधवाल/संदीप शर्मा।

Tags:    

Similar News