RCB vs PBKS: बेंगलुरु बनाम पंजाब की टक्कर में इतिहास रचने का मौका, आज IPL को मिलेगा नया विजेता

Update: 2025-06-03 09:46 GMT

RCB vs PBKS

IPL 2025 final match: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स पहली बार खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। दो मजबूत टीमों के बीच भिड़ंत के अलावा दो युवा कप्तानों रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर के लिए इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी है। दोनों खिलाड़ियों के पास यह मुकाबला जीतकर आईपीएल की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज कराने का शानदार मौका है।

पहले ही सीजन में खिताब जीतने का मौका

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुआई कर रहे 31 वर्षीय रजत पाटीदार के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। अगर आरसीबी आज फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो पाटीदार आईपीएल इतिहास के उन चंद कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने कप्तानी के अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। अब तक यह उपलब्धि शेन वॉर्न और हार्दिक पंड्या के नाम रही है। वॉर्न ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया था। वहीं हार्दिक ने 2022 में गुजरात टाइटंस को अपने डेब्यू सीजन में खिताबी सफलता दिलाई। अब पाटीदार के पास भी उसी खास क्लब का हिस्सा बनने का मौका है।

9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB

आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार ने अपनी शांत और समझदारी भरी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। मध्य प्रदेश के इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने जरूरत पड़ने पर बल्ले से टीम का साथ दिया। वहीं कप्तानी में लिए गए बड़े फैसलों ने आरसीबी को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 101 रनों का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर अपनी रणनीतिक ताकत का परिचय दिया। पाटीदार की सटीक योजना और मैदान पर बेहतरीन निर्णय लेने की क्षमता ने इस शानदार जीत के पीछे निर्णायक भूमिका निभाई।

दो टीमों को चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान बन सकते हैं अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास आईपीएल इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अगर उनकी टीम आज फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो अय्यर दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 में खिताब दिलाया था। अब PBKS के साथ वह दूसरी ट्रॉफी के बेहद करीब हैं।

26.75 करोड़ की बोली पर खरे उतरे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने साबित कर दिया है कि उन पर किया गया 26.75 करोड़ रुपये का निवेश बिल्कुल सही था। पिछले सीजन में केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले अय्यर को इस बार पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया। कप्तानी संभालते ही उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया और क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 204 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करके टीम को फाइनल का टिकट भी दिलाया। पूरे सीजन में अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम संतुलित दिखी। अब वह अपने पहले आईपीएल खिताब से सिर्फ एक जीत दूर है।

Tags:    

Similar News