RCB vs KKR: IPL में 8 दिन बाद विराट कोहली की इमोशनल वापसी, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिखेगी सफेद जर्सी
RCB vs KKR at Bangalore
IPL 2025 to restart with RCB vs KKR at Bangalore: सिर्फ 8 दिन, लेकिन ये मामूली नहीं थे। इतने कम समय में दुनिया की नजरें भारत और एक खास भारतीय पर टिक गईं। इन 8 दिनों का असर अब आईपीएल पर भी दिखने लगा है जो कुछ दिन रुका रहा और अब फिर से शुरू हो रहा है। 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। इस बार मैच का रंग लाल, काला या बैंगनी नहीं, बल्कि सफेद होगा, क्योंकि विराट कोहली की इमोशनल वापसी हो रही है।
भावुक माहौल में आईपीएल की वापसी
9 मई को आईपीएल 2025 का सीजन बीच में रोकना पड़ा था। भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक सैन्य संघर्ष हुआ, जिसने पूरे देश को हिला दिया। इस संघर्ष में कई भारतीय जवान शहीद हुए और मासूमों की भी जान गई। इसी वजह से टूर्नामेंट को 57 मैच के बाद एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था।
बता दें कि जब आईपीएल के फिर से शुरू होने की घोषणा हुई थी, तो प्रशंसक खुश थे, लेकिन महान कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सलाह दी थी कि ऐसे संवेदनशील माहौल में टूर्नामेंट को डीजे के शोर और चीयरलीडर्स के डांस से दूर रखा जाना चाहिए, ताकि शहीदों और मृतकों के प्रति सम्मान और सहानुभूति बरकरार रहे।
विराट कोहली की इमोशनल वापसी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच का माहौल खास होगा, क्योंकि यहां विराट कोहली की भावुक वापसी देखने को मिलेगी। जब आईपीएल अचानक रोक दिया गया था, उसी समय कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिससे उनके प्रशंसक काफी दुखी थे। वे केवल संन्यास लेने के कारण ही नहीं बल्कि उस खास विदाई के लिए भी तरस रहे थे जो उन्हें मैदान पर साथियों और प्रशंसकों के बीच मिलनी चाहिए थी। अब इस मैच में कोहली को वह सम्मान मिलने की उम्मीद है, जिसका हर प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
#WATCH | Karnataka | #IPL2025 | Cricket fans buy Virat Kohli's Test merchandise, jersey number 18, ahead of Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders match, at M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
— ANI (@ANI) May 17, 2025
This will be Virat Kohli's first match after he announced his retirement… pic.twitter.com/iJPzDrN2PC
कोहली फैंस चिन्नास्वामी में पहनेंगे सफेद जर्सी
THE CRAZE & AURA OF KING KOHLI..!!!! 🐐
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 16, 2025
- Virat Kohli's No.18 White Jerseys at the Outside of Chinnaswamy stadium. 🔥🥶 pic.twitter.com/mVlKfZc28E
कोहली के प्रशंसक अधूरे रह गए सपने को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं। जब बेंगलुरु में कोलकाता के खिलाफ मैच होगा तो चिन्नास्वामी स्टेडियम पूरी तरह सफेद रंग से रंगा होगा। विराट कोहली रिटायरमेंट के बाद पहली बार मैदान पर खेलेंगे। सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम के बाहर तक प्रशंसक उन्हें यादगार विदाई देने की तैयारियों में जुटे हैं।
प्लेऑफ की दौड़ में कोलकाता और बेंगलुरु की स्थिति
गत चैंपियन के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है। कोलकाता को बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे तभी उसकी उम्मीदें जिंदा रह सकती हैं। मोईन अली के नहीं खेलने से टीम को झटका लगा है, लेकिन आंद्रे रसेल के फॉर्म में लौटने से राहत मिली है। फिलहाल कोलकाता के 12 मैचों में 11 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।
दूसरी तरफ बैंगलोर ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उसने इस सीजन की शुरुआत केकेआर को हराकर की थी। अब उसे केकेआर को उसके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी में हराना है, जहां वह 2015 से जीत दर्ज नहीं कर पाई है। कप्तान रजत पाटीदार की टीम अच्छी फॉर्म में है और अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो बैंगलोर आसानी से प्लेऑफ में जगह बना सकती है। बैंगलोर को सिर्फ एक जीत की जरूरत है, उसके 11 मैचों में 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।