Rajasthan Royals: मैच फिक्सिंग के आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स की प्रतिक्रिया, मैनेजमेंट ने तोड़ी चुप्पी,जानिए क्या कहा...
Rajasthan Royals Match Fixing
Rajasthan Royals Match Fixing: आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग को लेकर उठे सवालों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के संयोजक जयदीप बिहानी ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की 2 रनों से हार पर संदेह जताते हुए आरोप लगाए थे। बिहानी ने तो यहां तक कह दिया था कि मैच के परिणाम के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस पर अब राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी आरोपों को निराधार और बिना प्रमाण के बताया है। आइए जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने इस मामले पर क्या बयान जारी किया है।
मैनेजमेंट ने जारी किया आधिकारिक बयान
राजस्थान रॉयल्स पर लगाए गए मैच फिक्सिंग और मिलीभगत के आरोपों को लेकर टीम प्रबंधन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के संयोजक जयदीप बिहानी द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए राजस्थान रॉयल्स के वरिष्ठ अधिकारी दीप रॉय ने स्पष्ट किया कि इन बयानों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।
टीम मैनेजमेंट द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया, "हम इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। ऐसे झूठे बयान न केवल गुमराह करने वाले हैं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स, RMPL, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और BCCI की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास हैं।"
राजस्थान रॉयल्स ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम क्रिकेट की अखंडता बनाए रखने और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और BCCI के साथ मिलकर काम कर रही है।
महज 6 गेंदों ने खड़ा किया बड़ा विवाद
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले ने अंत तक सस्पेंस बनाए रखा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही और 19 ओवर तक टीम ने 4 विकेट पर 172 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे, लेकिन सामने थे आवेश खान।
आवेश ने बेहतरीन यॉर्कर और सटीक लेंथ से बल्लेबाज़ों को बांध दिया। राजस्थान के बल्लेबाज़ दबाव में आ गए और निर्धारित ओवरों में सिर्फ 178 रन ही बना सके। इसी नज़दीकी हार के बाद मैच फिक्सिंग को लेकर सवाल उठने लगे और यह मुकाबला विवादों में घिर गया।