PBKS Vs CSK: Priyansh Arya ने चेन्नई के गेंदबाजों पर बरपाया कहर, जड़ा IPL 2025 का सबसे तेज शतक, सिर्फ बाउंड्री से बनाए 82 रन
Priyansh Arya Fastest Century: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने तूफानी अंदाज़ में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ दिया। महज़ 24 साल के प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोकते हुए न सिर्फ आईपीएल 2025 में तहलका मचाया, बल्कि पंजाब के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और खास बात यह रही कि उन्होंने 82 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए।
युसुफ पठान के बाद दूसरे नंबर पर प्रियांश आर्य
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय धमाका करने वाले प्रियांश आर्य अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। 24 वर्षीय प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। बता दें अब तक यह रिकॉर्ड युसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था। प्रियांश ने पंजाब किंग्स के लिए भी दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाया।
इस मामले में उनसे आगे सिर्फ डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 2013 में RCB के खिलाफ 38 गेंदों में सेंचुरी मारी थी। खास बात ये रही कि प्रियांश ने चेन्नई के लगभग सभी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। सिर्फ रवींद्र जडेजा ही रन रोकने में थोड़े कामयाब रहे। प्रियांश अब आईपीएल में 40 या उससे कम गेंदों में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे और विश्व क्रिकेट में पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं।
I.C.Y.M.I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿💪. 𝗣𝗿𝗲𝗰𝗶𝘀𝗶𝗼𝗻👌. 𝗣𝗮𝗻𝗮𝗰𝗵𝗲💥.
Priyansh Arya graced the home crowd with his effortless fireworks 🎆
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7JBcdhok58
उत्तर प्रदेश से निकला नया सितारा
प्रियांश आर्य का जन्म जनवरी 2001 में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुआ, लेकिन क्रिकेट में उन्होंने अपनी पहचान दिल्ली से बनाई। दिल्ली की डोमेस्टिक टीम के लिए खेलने वाले प्रियांश ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़कर सभी का ध्यान खींचा था। उस मैच में उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक ठोक दिया था।
2023-24 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। IPL 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत की, जिसका नतीजा ये रहा कि IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा और अब वो टीम के स्टार बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं।