PBKS vs LSG Highlights: प्रभसिमरन-अर्शदीप की जोड़ी ने बरपाया कहर, पंजाब ने लखनऊ को 37 रन से हराया
PBKS vs LSG Highlights
PBKS vs LSG Match Highlights IPL 2025: आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में प्रभसिमरन सिंह की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाज़ी ने पंजाब को 37 रनों से शानदार जीत दिलाई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 199 रन ही बना सकी।
प्रभसिमरन की तूफानी शुरुआत
धर्मशाला में लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत धमाकेदार रही। टॉस हारने के बाद ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन सिंह ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और लखनऊ के गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। प्रभसिमरन की इस तेज़तर्रार पारी ने पंजाब की नींव मज़बूत कर दी।
उनका साथ देते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने 15 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली। जॉश इंग्लिस, नेहल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 237 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
अर्शदीप की आग उगलती गेंदबाजी
पंजाब की बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल देखने को मिला, जहां अर्शदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कहर बरपा दिया। उन्होंने पावरप्ले में ही लखनऊ की कमर तोड़ दी। अर्शदीप ने अपने पहले तीन ओवर के स्पेल में महज़ 10 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। उन्होंने मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर लखनऊ की उम्मीदों को झटका दे दिया।
पूरी पारी के दौरान लखनऊ की टीम इस शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। अर्शदीप ने अपने 4 ओवर में कुल 16 रन देकर 3 विकेट लिए और पंजाब की जीत की नींव मजबूत कर दी।
हर मोर्चे पर नाकाम रही लखनऊ
धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए IPL 2025 का 54वां मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन दोनों ही विभागों गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बेहद निराशाजनक रहा। पंजाब के बल्लेबाज़ों के सामने लखनऊ के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए।
मयंक यादव ने 4 ओवर में 60 रन लुटाए, आवेश खान ने 47, दिग्वेश राठी ने 46 और प्रिंस यादव ने 43 रन दे डाले। हालांकि, आकाश महाराज सिंह ने किफायती गेंदबाज़ी की और 30 रन देकर 2 विकेट लिए। राठी और प्रिंस को भी क्रमशः 2 और 1 विकेट मिले, लेकिन ये प्रयास टीम को नहीं बचा सके।
बल्लेबाज़ी में भी हालात कुछ बेहतर नहीं रहे। ओपनर मिचेल मार्श खाता खोले बिना आउट हो गए और मार्करम भी सिर्फ 13 रन बना सके। निकोलस पूरन 6 रन पर चलते बने और पंत का फ्लॉप शो 18 रन पर खत्म हुआ। डेविड मिलर ने 11 रन बनाए। हालांकि, आयुष बडोनी (74 रन, 40 गेंद) और अब्दुल समद (45 रन, 24 गेंद) ने लड़ाई जरूर लड़ी, लेकिन इतनी बड़ी हार से बचा नहीं सके।