LSG vs DC: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने निकोलस पूरन का फ्लॉप शो, T20 क्रिकेट में बार-बार बने शिकार...

Update: 2025-04-22 17:20 GMT

Nicholas Pooran VS Mitchell Starc: आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन से बड़ी पारी की उम्मीदें थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनकी और लखनऊ के फैंस की उम्मीदों को झटका दिया। पूरन लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले, पिछले दो मैचों में उन्होंने क्रमशः 8 और 11 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की । बता दें शुरुआत तो शानदार रही, लेकिन एडन मारक्रम के आउट होते ही बल्लेबाजों के स्कोर बनाने का सिलसिला थम गया।

स्टार्क की गेंदबाजी में फंसे पूरन

आईपीएल 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए निराशाजनक दौर साबित हो रहा है। पिछले तीन मैचों में वह फ्लॉप रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया है। लखनऊ की टीम के लिए शुरुआत शानदार रही, जब एडेन मार्करम और मिशेल मार्श ने मिलकर 6 ओवर में 51 रन बनाए। इसके बाद मार्करम ने अर्धशतक जमाया, लेकिन उनके आउट होते ही उम्मीदें भी खत्म हो गईं। पूरन ने आते ही बैक टू बैक दो चौके लगाए, लेकिन स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।

स्टार्क के सामने पूरन बने पांचवीं बार शिकार

निकोलस पूरन के लिए मिचेल स्टार्क किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रहे हैं। आईपीएल 2025 में एक बार फिर स्टार्क ने उन्हें अपनी ही गेंद पर आउट किया और इस बार यह पांचवां मौका था जब पूरन स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौटे। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने धीमी शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जिस पर पूरन ने ग्राउंड पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी। इस तरह पूरन को टी20 क्रिकेट में स्टार्क के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने का दुर्भाग्य मिला है।

स्टार्क द्वारा सबसे ज्यादा आउट किए गए बल्लेबाज

मिचेल स्टार्क ने T20 क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ लगातार सफलता पाई है। निकोलस पूरन इस सूची में सबसे ऊपर हैं, जिन्हें स्टार्क ने पांच बार आउट किया है। इसके बाद क्विंटन डी कॉक, मिचेल मार्श और ड्वेन स्मिथ हैं, जिन्हें स्टार्क ने तीन-तीन बार पवेलियन भेजा है। इन बल्लेबाजों के लिए स्टार्क की गेंदबाजी एक बड़ा चैलेंज साबित हुई है। वहीं स्टार्क ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इन खिलाड़ियों को बार-बार झकझोरने का काम किया है।

Tags:    

Similar News