Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने किए 3 बड़े बदलाव, DC के खिलाफ मैच से पहले स्क्वॉड में बड़ा उलटफेर

Update: 2025-05-20 09:43 GMT

Ryan Riccleton, Corbin Bosch and Will Jacks Dropped: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। टीम ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रायन रिकल्टन, कॉर्बिन बॉश और विल जैक्स को स्क्वॉड से बाहर कर दिया है। इनकी जगह इंग्लैंड और श्रीलंका के तीन अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने तुरुप का इक्का माना है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अच्छा खेल दिखाने के बावजूद इन खिलाड़ियों को बाहर क्यों किया गया?

नेशनल ड्यूटी के चलते MI से बाहर हुए तीन स्टार खिलाड़ी

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के तीन विदेशी खिलाड़ी अब सीजन में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिकल्टन और ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम में चुना गया है। वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश स्क्वॉड में जगह मिली है। नेशनल ड्यूटी के चलते अब ये तीनों खिलाड़ी IPL से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह MI ने जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चरिथ असलंका को टीम में शामिल किया है। ये नए चेहरे टीम की संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।




MI ने जीत के लिए तैयार किया गेम प्लान

मुंबई इंडियंस ने टीम से बाहर हुए विदेशी खिलाड़ियों की भरपाई के लिए तीन अनुभवी और मैच विनर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। ऑलराउंडर विल जैक्स की जगह इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को टीम में शामिल किया गया है। बेयरस्टो इस सीजन के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, लेकिन उन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाया है।

शानदार बल्लेबाजी करने वाले रेयान रिकॉल्टन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) को मौका मिला है। रिकॉल्टन ने इस सीजन में 12 पारियों में 336 रन बनाए थे। वे टीम के अहम बल्लेबाज बनकर उभरे। इसके अलावा ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की जगह श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Aslanka )को शामिल किया गया है। अब ये तीनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए जीत का रास्ता बना सकते हैं।

प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने उतरेगी मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2025 के लीग चरण में मुंबई इंडियंस के पास अभी दो मैच बचे हैं। दोनों ही मैच टीम के लिए 'करो या मरो' वाले साबित होंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। फिलहाल मुंबई के साथ दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ की रेस में है। RCB, GT और PBKS पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। वहीं, CSK, RR, SRH, KKR और LSG की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। मुंबई का अगला मैच वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाना है, जो दोनों टीमों के लिए काफी निर्णायक होगा।

Tags:    

Similar News