Mitchell Marsh: तूफानी अंदाज़ में चमके मिचेल मार्श, विदेशी खिलाड़ियों में सबसे पहले जड़ी सेंचुरी
Mitchell Marsh
Mitchell Marsh hits century against Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो, लेकिन टीम के ओपनर मिचेल मार्श ने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस को झूमने का मौका दे दिया। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में मार्श ने महज 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया। यह मौजूदा सीजन में लखनऊ की तरफ से पहला शतक तो था ही, साथ ही मिशेल मार्श के आईपीएल करियर का पहला और टी20 करियर का दूसरा शतक भी था।
गेंदबाजों पर बरसे मिचेल मार्श
आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अहम मुकाबले में जहां गुजरात की निगाहें टॉप-2 में जगह पक्की करने पर थी। वहीं मार्श ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पारी की पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए मार्श ने किसी भी गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया।
आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने मार्श
मिचेल मार्श ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न सिर्फ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को हैरान किया बल्कि एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक जड़ा। यह उनके 16 साल लंबे टी20 करियर का सिर्फ दूसरा शतक है। खास बात यह रही कि आईपीएल 2025 में शतक जमाने वाले वह पहले विदेशी खिलाड़ी बने।
इस सीजन में अब तक जितने भी शतक लगे हैं, वे सभी भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं, जिनमें कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। मार्श का शतक न केवल लखनऊ के लिए गौरव का क्षण बन गया बल्कि लीग की रिकॉर्ड बुक में भी उनके नाम एक छाप छोड़ गया।
पूरन और मार्करम की साझेदारी
मिचेल मार्श की धमाकेदार पारी को मजबूत बनाने में निकोलस पूरन और एडन मार्करम का अहम योगदान रहा। पहले विकेट के लिए मार्श ने एडन मार्करम के साथ 91 रन की साझेदारी की, जिसमें मार्करम ने तेज़ 36 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन के साथ मार्श ने महज़ 52 गेंदों में 121 रन जोड़ दिए। पूरन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 56 रन ठोके।
मार्श ने अपनी 117 रनों की विस्फोटक पारी में 10 चौके और 8 छक्के लगाए और 19वें ओवर में अरशद खान की गेंद पर आउट हुए। इन साझेदारियों की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो गुजरात के खिलाफ एक बड़ा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य साबित हुआ।