MI VS SRH Highlights: सूर्या और जैक्स ने मुंबई इंडियंस की हार टाली, वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया...

Update: 2025-04-17 18:02 GMT

MI VS SRH Highlights

MI vs SRH Full Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19वें ओवर में 4 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत में मिडिल ओवरों में सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स की 52 रनों की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई।

सूर्या-जैक्स की साझेदारी ने दिलाई जीत

मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 163 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने तेज शुरुआत के साथ हासिल करने की कोशिश की। पहले चार ओवरों में ज्यादातर गेंदें रोहित शर्मा ने खेलीं, जिन्होंने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। बता दें इस सीजन में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। उनके जोड़ीदार रेयान रिकेल्टन भी 31 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने 52 रनों की साझेदारी कर मैच को मुंबई के पक्ष में कर दिया। हालांकि, दोनों बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए, सूर्या ने 26 रन और जैक्स ने 36 रन बनाए। इन दोनों की संघर्षपूर्ण पारियों ने MI के लिए जीत की राह आसान बनाई।

मुंबई की संघर्षपूर्ण जीत

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी, लेकिन चौथा विकेट गिरने के बाद टीम को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा। 128 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मिलकर 34 रन जोड़े, लेकिन जब सिर्फ एक रन की जरूरत थी तब हार्दिक 21 रन बनाकर आउट हो गए।

मुंबई ने 17.1 ओवर तक 162 रन बना लिए थे और दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो चुका था, लेकिन एक रन की आवश्यकता थी। इस आखिरी रन को बनाने में मुंबई के बल्लेबाजों ने 7 गेंदें खर्च कीं और इस दौरान 2 विकेट भी गंवाए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने जीशान अंसारी की गेंद पर चौका लगाकर मुंबई की 4 रन से जीत सुनिश्चित की।

Tags:    

Similar News