MI vs LSG: स्पेशल क्लब में शामिल होने के लिए 33 रन दूर सूर्यकुमार यादव, बुमराह का एक विकेट बनाएगा नया रिकॉर्ड...

Update: 2025-04-26 16:29 GMT

Suryakumar Yadav and Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच दिन में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस इस मैच में अपनी लगातार चार जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से उतरेगी ताकि प्लेऑफ की रेस में खुद को मजबूत कर सके। इस सीजन सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई मौकों पर संभाला है। वहीं जसप्रीत बुमराह अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। लखनऊ के खिलाफ इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका रहेगा।

4000 रन के करीब सूर्या

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन से अपना खास मुकाम बनाया है। अब तक खेले गए 159 मुकाबलों में सूर्या ने 33.61 की औसत और 147.08 के स्ट्राइक रेट से 3967 रन बनाए हैं। अगर वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 33 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। सूर्या के नाम टूर्नामेंट में अब तक दो शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं।

MI के सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। बुमराह और लसिथ मलिंगा, दोनों ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 170-170 विकेट झटके हैं। ऐसे में अगर बुमराह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सिर्फ एक विकेट भी हासिल कर लेते हैं तो वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह अब तक फ्रेंचाइजी के लिए 138 मैच खेल चुके हैं और लगातार टीम के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News