MI vs LSG: मुंबई ने लीग स्टेज में पहली बार लखनऊ को हराया, सूर्यकुमार-रिकल्टन के साथ बुमराह-जैक्स-बोल्ट बने मैच के हीरो
MI vs LSG Full Highlights
MI vs LSG Full Highlights: आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराकर लीग स्टेज में पहली बार लखनऊ को हराया। इस सीजन में मुंबई की यह छठी जीत है। बता दें कि अब टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को एकतरफा अंदाज में हराया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पूरी कोशिश के बावजूद 161 रन ही बना सकी और मुकाबला 54 रनों से हार गई। इस सीजन में लखनऊ की 10 मैचों में यह पांचवीं हार रही, जिससे टीम अंक तालिका में फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गई है।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई लखनऊ की पारी
मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत निराशाजनक रही। एडन मार्करम सिर्फ 9 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने तेज गति से रन बटोरे और पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट पर 60 रन बना लिए थे। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बावजूद लखनऊ की टीम लय बरकरार नहीं रख सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिससे लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।
मध्यक्रम में नहीं चला लखनऊ का दम
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी में मिशेल मार्श ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने भी 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन ठोके, लेकिन वे भी लंबी पारी नहीं खेल सके। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। आयुष बदोनी ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया और 22 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं डेविड मिलर 16 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब्दुल समद भी दो रन बनाकर आउट हो गए, जिससे लखनऊ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
मुंबई इंडियंस की शानदार जीत में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट झटके। विल जैक्स ने भी कमाल दिखाते हुए निकोलस पूरन और ऋषभ पंत जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और 2 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 54 रन और रियान रिकल्टन ने 32 गेंदों में 58 रन ठोके। वहीं नमन धीर ने अंत में 11 गेंदों पर नाबाद 25 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश ने भी तेजतर्रार 20 रन बनाए और विल जैक्स ने बल्ले से भी 29 रनों का योगदान दिया।