Mayank Yadav: मयंक यादव के खिलाफ Rohit Sharma ने जड़े दो जबरदस्त छक्के, फिर ऐसे हुए 'शिकार'...

Update: 2025-04-27 12:07 GMT

Mayank Yadav Return

Mayank Yadav Rohit Sharma Wicket: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मयंक यादव ने शानदार वापसी की है। सीजन के शुरुआती 9 मैच मिस करने के बाद मयंक ने इस मैच में कदम रखा और आते ही रोहित शर्मा का विकेट चटकाया। लखनऊ-मुंबई मैच में मयंक की शॉर्ट बॉल पर रोहित ने बाउंड्री के लिए शॉट खेला, लेकिन मयंक ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और 'हिटमैन' को चकमा देकर 12 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

मयंक यादव की चतुराई से 'हिटमैन' का शिकार

मुंबई इंडियंस की पारी के तीसरे ओवर में मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी में शानदार सुधार दिखाया। पहले ओवर की शुरुआत में उन्होंने 141 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद फेंकी, जिस पर रोहित शर्मा ने शानदार छक्का लगाया। वहीं मयंक ने जल्द ही अपनी रणनीति बदली और अगली गेंद पर शॉर्ट बॉल फेंकी, जिस पर रोहित ने एक और छक्का लगाया।

फिर मयंक ने अपनी बॉलिंग में सुधार किया और ऑफ-स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी की। उन्होंने दो डॉट बॉल फेंकी, फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर स्लोवर गेंद डाली, जिसकी रफ्तार 120 किमी प्रतिघंटा थी। रोहित शर्मा इस गेंद पर चकमा खा गए और थर्ड-मैन पर खड़े प्रिंस यादव को कैच थमा बैठे। इस शिकार के साथ मयंक ने साबित कर दिया कि वह किसी भी बल्लेबाज को अपनी चतुराई से मात देने में माहिर हैं।

रोहित शर्मा की फॉर्म में उतार-चढ़ाव

रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही। वे टूर्नामेंट के पहले 6 मैचों में सिर्फ 82 रन ही बना पाए। उनका औसत सिर्फ 13.67 रहा। बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की और आखिरी दो मैचों में क्रमश: 76 और 70 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और इस सीजन में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक उन्होंने 9 पारियों में कुल 240 रन बनाए हैं।

Tags:    

Similar News