IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले SRH को मिला बड़ा हथियार, रणजी का टॉप विकेटटेकर ऑलराउंडर टीम में शामिल
Harsh Dubey Joins SRH
Harsh Dubey Joins SRH: प्लेऑफ की दौड़ में जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका लगा है, जहां चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। एडम जैम्पा और स्मरण रविचंद्रन के बाहर होने के बाद टीम ने विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे को 30 लाख रुपये में साइन किया है।
रणजी ट्रॉफी में किया कारनामा
22 साल के हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक कोई नहीं कर सका था। उन्होंने पूरे सीजन में 69 विकेट झटककर एक सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ हर्ष ने बिहार के आशुतोष अमन का 68 विकेट वाला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 90 साल पुराने रणजी इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया। इस शानदार परफॉर्मेंस के चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" का अवॉर्ड भी मिला और वह सीजन के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे।
मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हर्ष दुबे को किसी भी टीम ने अहमियत नहीं दी थी। उन्होंने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। नवंबर में हुई नीलामी में वे अनसोल्ड रहे।
हालांकि, रणजी ट्रॉफी में उनकी रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी ने सबका ध्यान खींचा और अचानक उन्हें चर्चा में ला दिया। अब जब SRH चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है, तो हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया गया है। अब वह न सिर्फ SRH की जरूरत बन गए हैं बल्कि टीम के लिए अहम कड़ी भी साबित हो सकते हैं।
हर्ष दुबे का घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन
महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष दुबे ने भले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी ज्यादा अनुभव न जुटाया हो, लेकिन उनके आंकड़े दमदार कहानी बयां करते हैं। दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी से डेब्यू करने वाले हर्ष अब तक तीन सीजन में ही 18 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 94 विकेट चटकाए और 709 रन भी जोड़े।
इस दौरान वो 8 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं और बल्ले से 7 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 20 मैचों में 21 विकेट और 213 रन बनाए हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट में 16 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए हैं। कम समय में मिले मौकों को उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से भुनाया है।