IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह ने KKR के खिलाफ आईपीएल में रचा इतिहास, अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड...

Update: 2025-04-27 09:59 GMT

Prabhsimran Singh 1000 runs Punjab Kings: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रनों की मजबूत साझेदारी की। प्रियांश ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

शतक से चूके प्रभसिमरन सिंह

प्रभसिमरन सिंह शतक के बेहद करीब आकर चूक गए। उन्होंने 49 गेंदों में 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से शानदार 83 रन बनाए। उन्हें वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेजा। हालांकि शतक से चूकने के बावजूद प्रभसिमरन ने अपनी पारी से इतिहास रच दिया। बता दें कि वह पंजाब किंग्स के लिए ऐसा कारनामा करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए, जो अब तक कोई नहीं कर पाया था।

पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने प्रभसिमरन

प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 1000 रन पूरे करने का शानदार मुकाम हासिल कर लिया। वह ऐसा कारनामा करने वाले फ्रेंचाइज़ी के पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। पटियाला से ताल्लुक रखने वाले प्रभसिमरन 2019 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। अब तक खेले गए 43 मैचों में वह 1048 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

KKR और PBKS को बांटने पड़े अंक

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला आईपीएल 2025 का पहला मैच रहा, जो बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। प्रियांश आर्य (69) और प्रभसिमरन सिंह (83) की शानदार साझेदारी के बावजूद टीम आखिरी ओवरों में लय खो बैठी और अनुमान से 20-25 रन कम बनाकर रुकी। श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल एक बार फिर केवल 7 रन बनाकर फ्लॉप रहे। कोलकाता की पारी शुरू होते ही एक ओवर के बाद तेज बारिश आ गई, जिसके बाद मैच को रद्द कर दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए गए।

मैच रद्द होने के बावजूद पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा

बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने के बावजूद पंजाब किंग्स को अंकतालिका में बड़ा फायदा मिला। टीम ने 9 मैचों में 5 जीत और एक रद्द मुकाबले के साथ 11 अंक जुटा लिए हैं । अब वह मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। टॉप तीनों टीमों के नाम 12-12 अंक हैं, जिससे प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है।

Tags:    

Similar News