IPL 2025: दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में एंट्री का दावा, वर्ल्ड कप से पहले सेलेक्टर्स की नज़र में आया गुजरात का खिलाड़ी...
Sai Sudharsan performance: आईपीएल हर साल भारतीय क्रिकेट को नया टैलेंट देने का जरिया बनता है। कई युवा खिलाड़ी इस मंच पर अपनी काबिलियत साबित करते हैं और फिर टीम इंडिया में जगह बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हैं। इस सीजन में भी एक नाम लगातार चर्चा में है...साई सुदर्शन । अपनी शानदार फॉर्म और भरोसेमंद बल्लेबाज़ी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में चयन की दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह आगामी टी20 विश्व कप 2026 में भारत की जर्सी में नज़र आ सकते हैं।
साई सुदर्शन बने गुजरात की उम्मीद
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की रीढ़ बनकर उभरे हैं। इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में उन्होंने 329 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 54.83 का है और स्ट्राइक रेट 151 के आसपास रहा है। उन्होंने अब तक 31 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। ये आंकड़े उनकी फॉर्म को दर्शाते हैं साथ ही यह भी बताते हैं कि वह किस स्तर की निरंतरता के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। फिलहाल वह निकोलस पूरन के बाद टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं और भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे आगे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी । तब से टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक गुजरात के लिए 31 मैचों में 1363 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.67 और स्ट्राइक रेट लगभग 141 का रहा है। आईपीएल में उनके नाम 1 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं। मौजूदा सीजन में उनका खेल पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक दिख रहा है, जिससे साफ झलकता है कि वे अब इंटरनेशनल स्तर के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
टीम इंडिया में रख चुके हैं कदम
साई सुदर्शन ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू तो कर लिया है, लेकिन उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने तीन वनडे मुकाबलों में 127 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा जुलाई 2024 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था, लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद से उन्हें टी20 में दोबारा नहीं आजमाया गया।
हालांकि मौजूदा आईपीएल में जिस तरह की बल्लेबाजी वे कर रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया में उनकी वापसी अब बस समय की बात है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता उन पर जरूर नजर रखे हुए होंगे। उनके हालिया प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।