IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रचा नया कीर्तिमान, CSK के स्टार को पछाड़ बने नंबर 1...

Update: 2025-04-08 10:42 GMT

Third highest wicket-taker in the league: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने एक नया मील का पत्थर छू लिया है। अनुभवी तेज़ गेंदबाज अब टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर बन गए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा का विकेट लेकर अपने नाम किया। इस विकेट के साथ भुवी के नाम IPL में कुल 184 विकेट हो गए, जिससे उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। अब वह लीग के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं, उनसे आगे केवल युजवेंद्र चहल (206) और पीयूष चावला (192) हैं।

तेज गेंदबाजों की लिस्ट में भुवी टॉप पर

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल इतिहास में बतौर तेज़ गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जिनके नाम 158 पारियों में 183 विकेट हैं। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए। चौथे पायदान पर जसप्रीत बुमराह हैं, जो अब तक 134 मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं।

वहीं उमेश यादव 148 मैचों में 144 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। मौजूदा सीजन में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ही ऐसे दो तेज गेंदबाज हैं, जो अब भी लगातार खेल रहे हैं और रिकॉर्ड्स में नई इबारत लिख रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार,अब इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। भुवी के नाम अब 179 पारियों में 184 विकेट दर्ज हैं। 

तिलक वर्मा का विकेट बना टर्निंग प्वाइंट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भले ही भुवनेश्वर कुमार थोड़े महंगे साबित हुए हों, लेकिन उन्होंने अहम मौके पर विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च किए, लेकिन 18वें ओवर में तिलक वर्मा को आउट कर RCB को एक बड़ी सफलता दिलाई। तिलक वर्मा इस मैच में बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे और 29 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे थे।

उनके आउट होने के बाद मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और आखिरकार आरसीबी ने मैच 12 रन से जीत लिया। यह विकेट भुवनेश्वर कुमार का इस सीजन का तीसरा विकेट था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला था, लेकिन बाकी सभी मैचों में हिस्सा लिया है। इस सीजन में अब तक उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है, हालांकि उन्हें विकेट लेने में थोड़ी दिक्कत हुई है।

Tags:    

Similar News