IPL 2025: एक ओवर में 5 छक्के, जानिए किन बल्लेबाज़ों ने आईपीएल में किया ये कारनामा
आईपीएल के बड़े हिटर
Riyan Parag 5 Sixes In 1 Over: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाया। उन्होंने महज 45 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली और विपक्षी टीम की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। हालांकि, वह शतक से महज पांच रन से चूक गए, जिससे राजस्थान की जीत की उम्मीदें धराशायी हो गईं और केकेआर ने मैच में जोरदार वापसी की। चलिए इस लेख में हम उन दिग्गज बल्लेबाजों के नाम जानते हैं जिन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाए हैं...
मोईन अली के एक ओवर में लगाए 5 छक्के
रियान पराग ने आईपीएल में एक ऐसा धमाका किया, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने मोईन अली के एक ही ओवर में पांच छक्के लगा दिए। जब राजस्थान ने 12वें ओवर तक पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए थे, तब पराग 26 गेंदों में 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। साथ ही हेटमायर भी 15 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके बाद 13वां ओवर मोईन अली ने किया और हेटमायर ने 1 रन लेकर स्ट्राइक पर पराग को दे दी, जिनके बाद ओवर में जो हुआ, वह कोलकाता के गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ।
रियान पराग ने 13वें ओवर में मोईन अली के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगा दिए। इस ओवर में मोईन अली ने एक वाइड गेंद भी डाली, जिससे कुल 32 रन बन गए।पराग ने इस ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा किया और आईपीएल 2025 में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। उनकी इस धमाकेदार पारी ने राजस्थान रॉयल्स के स्कोर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। हालांकि वह अपनी पारी के शतक से कुछ रन दूर रहकर आउट हो गए।
एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज
आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के लगाना एक दुर्लभ और ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसे अब तक कुछ ही खिलाड़ियों ने हासिल किया है। साल 2012 में क्रिस गेल ने राहुल शर्मा के ओवर में पांच छक्के जड़े थे। इसके बाद 2020 में राहुल तेवतिया ने एस कॉटरेल के खिलाफ इसी कारनामे को दोहराया।
2021 में रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के लगाकर सभी को चौंका दिया। वहीं 2023 में रिंकू सिंह ने यश दयाल के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के लगाए। इन शानदार प्रदर्शनों ने आईपीएल इतिहास में अपना एक अहम स्थान बनाया है।
पराग की तूफानी पारी के बावजूद राजस्थान की हार
रियान पराग ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को एक रन से हराया, जिससे मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बना रहा।
मैच के बाद रियान पराग ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, ''अगर मैं आउट नहीं होता तो शायद हम यह मैच जीत सकते थे। '' पराग की पारी शानदार थी, लेकिन उनकी पारी टीम की हार का नतीजा नहीं बदल सकी।