IPL 2025: 3 विदेशी और 2 भारतीय, IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट

Update: 2025-04-29 15:11 GMT

Fastest 100 in IPL

Fastest 100 in IPL: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में तूफानी अंदाज में इतिहास रच दिया है। वे लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 15 साल तक यूसुफ पठान के नाम रहा यह रिकॉर्ड अब टूट गया है। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर...

क्रिस गेल (Chris Gayle)

आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब भी वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 3 अप्रैल 2013 को आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक ठोक डाला था। यह मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जहां गेल ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए इतिहास रच दिया था। उनका यह रिकॉर्ड आज भी अटूट बना हुआ है।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)

वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी के साथ ही उन्होंने युसूफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वैभव अब इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनसे ऊपर सिर्फ क्रिस गेल का नाम है। उनकी यह पारी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गई है।

युसूफ पठान (Yusuf Pathan)

करीब 15 सालों तक आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले युसूफ पठान अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 13 मार्च 2010 को राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 37 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा था। यह पारी उस वक्त क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई थी। लंबे समय तक इसे चुनौती नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब वैभव सूर्यवंशी ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

डेविड मिलर (David Miller )

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 6 मई 2013 को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मोहाली में यह धमाकेदार शतक जड़ा था। मिलर ने सिर्फ 38 गेंदों में शतक पूरा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था और उनकी यह पारी आज भी यादगार मानी जाती है।

ट्रैविस हेड (Travis Head)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 15 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़ा था। यह विस्फोटक पारी उन्होंने ऐसी आक्रामकता के साथ खेली कि गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और इस इनिंग ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह दिला दी।

Tags:    

Similar News