Harshal Patel: चेपॉक में चमके हर्षल पटेल, IPL में बरपा रहे हैं कहर, क्या होगी टीम इंडिया में वापसी?
Harshal Patel shines in Chepauk
Harshal Patel shines in Chepauk: हर्षल पटेल को बॉब डिलन के गाने सुनना और गिटार पर बजाना बहुत पसंद है। 'मास्टर्स ऑफ वॉर' और 'मिस्टर टैम्बोरिन मैन' जैसे गाने वह आसानी से गिटार पर बजा लेते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा जुड़ाव 'ब्लोइंग इन द विंड' से है। डिलन के गानों की तरह हर्षल की गेंदबाजी में भी एक अलग लय और गहराई है। उनकी गेंदों में घुमाव, लहर और गति में बदलाव होता है, जिससे बड़े-बड़े बल्लेबाज भी चकमा खा जाते हैं। एबी डीविलियर्स ने भी माना था कि हर्षल की गेंदें खेलना सबसे मुश्किल है।
चेपॉक में चमके हर्षल पटेल
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को हर्षल पटेल ने अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने महज 28 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। 34 वर्षीय इस अनुभवी गेंदबाज ने सनराइजर्स के अब तक के संघर्षपूर्ण सीजन में खुद को एक मजबूत स्तंभ साबित किया है। इस सीजन में अब तक वह आठ मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। हर्षल को फ्रेंचाइजी ने इस साल अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे।
कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों को लगातार भ्रमित करते हैं। लसिथ मलिंगा अपने स्लिंगिंग एक्शन के कारण स्वाभाविक रूप से ऐसा कर पाते थे। वहीं जसप्रीत बुमराह भी अपने अनोखे एक्शन से बल्लेबाजों को हैरान करते हैं। ड्वेन ब्रावो ने यह कला समय के साथ सीखी थी। ठीक ब्रावो की ही तरह, हर्षल पटेल ने भी अपनी धीमी गेंदों और कटर की बदौलत ढेरों विकेट चटकाए हैं ।
2021 से आईपीएल में विकेटों के बादशाह बने हर्षल पटेल
हर्षल पटेल को सभी फ्रेंचाइजियों ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने कभी भी चुनौती से पीछे हटने का नाम नहीं लिया। हालांकि, उन्हें कभी-कभी खूब रन भी पड़े हैं, जैसे रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर 37 रन बटोरे थे। इसके बावजूद, 2021 से अब तक हर्षल ने 66 मैचों में 102 विकेट झटके हैं, जो आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
उनके हरियाणा के साथी युजवेंद्र चहल 93 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पटेल 2021 से 2023 के बीच आरसीबी के लिए 43 मैचों में 65 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाते रहे, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा और आईपीएल 2024 में 24 विकेट लेकर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, फिर भी उन्हें रिटेन नहीं किया गया।
कड़ी मेहनत के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच तक
हर्षल पटेल का क्रिकेट सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें 2021 में पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली। उनकी गेंदबाजी धीमी और नीची पिचों पर बेहद प्रभावी रही है। दुबई में आयोजित 2021 टी20 विश्व कप के दौरान उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था, लेकिन जल्द ही वह मुख्य टीम का हिस्सा बन गए। नवंबर 2021 से जनवरी 2023 के बीच, उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 29 विकेट चटकाए। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
संघर्षों से भरा रहा हर्षल पटेल का शुरुआती जीवन
हर्षल पटेल को बचपन से ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 17 साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए, जहां नए देश में उन्हें संघर्ष भरी जिंदगी जीनी पड़ी। उनके पिता सप्ताह में साढ़े छह दिन काम करते थे। खुद हर्षल ने भी न्यू जर्सी के एलिजाबेथ इलाके में एक पाकिस्तानी व्यक्ति की परफ्यूम दुकान पर काम किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक दिन के केवल 35 डॉलर मिलते थे। उस समय वह अंग्रेजी का एक शब्द भी नहीं बोल पाते थे, क्योंकि उनकी पूरी पढ़ाई गुजराती माध्यम में हुई थी।
हर्षल पटेल की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा
अगला टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा, जहां की पिचें हर्षल पटेल की गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या उन्हें एक और मौका मिलेगा। हर्षल पटेल उन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं जो मुश्किल समय में हार मान लेते हैं। लंबे समय तक गुमनामी में रहने के बावजूद उन्होंने अपने खेल को निखारा और वापसी की। चेन्नई में शुक्रवार रात उनका शानदार प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि मेहनत और धैर्य से सफलता जरूर मिलती है।