GT vs DC: टेबल टॉपर बनने की जंग, सिराज-स्टार्क की भिड़ंत पर सबकी निगाहें, देखें दोनों टीमों की संभावित Playing XI...

Update: 2025-04-18 14:45 GMT

GT vs DC Playing 11

GT vs DC Playing 11: आईपीएल 2025 का रोमांच तब और बढ़ने वाला है जब शनिवार 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला सिर्फ दो अंकों के लिए ही नहीं बल्कि टेबल टॉपर बनने के लिए भी होगा। दिल्ली फिलहाल 10 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं गुजरात 8 अंकों के साथ कड़ी टक्कर में है। अहमदाबाद में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सभी की निगाहें मिशेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गजों पर होंगी।

स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी बनी दिल्ली की ताकत

राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में मिली रोमांचक जीत ने दिल्ली कैपिटल्स के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है और इस जीत के हीरो रहे मिशेल स्टार्क। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने अपने अनुभव और सटीक यॉर्कर से मैच का रुख बदल दिया। सुपर ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद तरोताजा होकर लौटे स्टार्क ने आईपीएल में 10 विकेट लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हालांकि उनकी इकॉनमी 10 से ऊपर रही है। दिल्ली के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे स्टार्क के सामने अब गुजरात के शीर्ष क्रम- शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर को रोकने की चुनौती होगी।

गुजरात के टॉप ऑर्डर पर टिका रहेगा मुकाबले का पलड़ा

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की अगुआई अब तक शुभमन गिल, जोस बटलर और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज कर रहे हैं। टीम के मध्यक्रम को अब तक कोई बड़ी चुनौती नहीं मिली है। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जब शीर्ष क्रम जल्दी आउट हो गया तो मध्यक्रम पूरी तरह से विफल साबित हुआ। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की योजना साफ हो जाएगी। शीर्ष बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके गुजरात की कमजोर कड़ी यानी मध्यक्रम पर दबाव बनाना होगा। अगर ऐसा हुआ तो मैच दिल्ली के पक्ष में जा सकता है।

सिराज की घातक गेंदबाज़ी बनेगी दिल्ली के लिए बड़ी चुनौती

मोहम्मद सिराज ने हाल ही में मिले ब्रेक के दौरान अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन और भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने खुद पर काफी मेहनत की, जिसका असर इस सीजन में साफ दिख रहा है। सिराज ने अब तक 8.50 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं, खास तौर पर पावरप्ले में उनकी गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।

इस बार उनका मुकाबला दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल से होगा, जो पहले से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अगर सिराज ये शुरुआती विकेट ले लेते हैं तो केएल राहुल और करुण नायर पर टीम को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

स्पिन विभाग में कांटे की टक्कर

अहमदाबाद की पिच स्पिनरों को मदद देती है और दोनों टीमों के पास इस विभाग में शानदार विकल्प मौजूद हैं। गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान जैसे अनुभवी लेग स्पिनर और साई किशोर जैसे होनहार गेंदबाज हैं, जो मिडिल ओवर्स में रन रोकने और विकेट निकालने में माहिर हैं।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल अपने घरेलू मैदान पर दम दिखाने को तैयार हैं। साथ ही विपराज निगम का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। हालांकि टीम की असली ताकत कुलदीप यादव माने जाते हैं, लेकिन पिछले मुकाबले में उनके कंधे की चोट के बाद उनका खेलना संदिग्ध है। उनकी फिटनेस पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी दिल्ली के स्पिन अटैक को कमजोर कर सकती है।

देखिए दोनों टीमों की संभावित playing 11

Gujarat Titans: वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन,शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज,शुभमन गिल (कप्तान)।

Impact Player: प्रसिद्ध कृष्णा।

Delhi Capitals: डोनोवन फरेरा/ जेक फ्रेजर-मैकगर्क/फाफ डुप्लेसिस (फिटनेस के अनुसार ), करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, विप्रज निगम, मोहित शर्मा,कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (कप्तान)।

Impact Player: मुकेश कुमार।

Tags:    

Similar News