DC vs RR: संदीप शर्मा के लिए सिरदर्द बना सुपर ओवर, 11 गेंद फेंकने के बाद हुए ट्रोल का शिकार...

Update: 2025-04-17 11:24 GMT

IPL 2025 Super Over

IPL 2025 Super Over: आईपीएल 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच की हर हद को पार कर गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी मुकाबले को टाई कराने में कामयाब रही। वहीं असली एक्शन सुपर ओवर में देखने को मिला, जहां दिल्ली ने पूरी तरह से बाजी मार ली। 12 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने महज 4 गेंदों में मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान के लिए सुपर ओवर संदीप शर्मा ने डाला, लेकिन उन्हें डिफेंड करने के लिए सिर्फ 11 रन ही मिले थे।

स्टार्क की धारदार गेंदबाजी से पलटा मैच

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में महज 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने यहां कमाल कर दिखाया। पारी का 20वां ओवर डालते हुए स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की और मैच को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद सुपर ओवर की जिम्मेदारी भी स्टार्क को ही दी गई। उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 11 रन खर्च किए। राजस्थान के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके। वहीं रियान पराग एक चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स और नियंत्रण ने दिल्ली को मुकाबले में मजबूती से वापस ला खड़ा किया।

एक ओवर में डाली 11 गेंदें

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के लिए मुकाबले का एक ओवर बेहद महंगा साबित हुआ। उन्होंने अपने एक ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकीं, जिसमें 4 वाइड और 1 नो बॉल शामिल थी। यह आईपीएल इतिहास में चौथी बार है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 11 गेंदें डाली हों। उनकी ये लापरवाही न केवल टीम पर भारी पड़ी, बल्कि मैच के रुख को भी बदलने में अहम साबित हुई। इस खराब ओवर ने राजस्थान रॉयल्स की रणनीति पर पानी फेर दिया और दबाव का पूरा फायदा दिल्ली कैपिटल्स ने उठाया।

संदीप शर्मा की लापरवाही से फिसला मैच

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए संदीप शर्मा की शुरुआत बेहद खराब रही। ओवर की पहली गेंद वाइड रही और भले ही उन्होंने इसके बाद डॉट बॉल फेंकी, लेकिन अगली तीन गेंदें फिर वाइड रहीं। इससे राजस्थान पर दबाव बढ़ गया। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका- अगली गेंद नो बॉल निकली और फिर दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स ने अगली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर ओवर को पूरी तरह बदल दिया। संदीप ने इस खराब ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकी और खुद को आईपीएल की उस शर्मनाक लिस्ट में शामिल कर लिया, जहां एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों का नाम दर्ज है

संदीप शर्मा बने चौथे गेंदबाज

संदीप शर्मा ने आईपीएल में एक अजीब और शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है, जब उन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा 11 गेंदें डालीं। इस लापरवाह ओवर ने उन्हें आईपीएल के इतिहास में चौथे गेंदबाज का दर्जा दिलाया, जिन्होंने एक ओवर में इतनी अधिक गेंदें फेंकी हैं। इससे पहले तुषार देशपांडे, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी इस अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बन चुके हैं। संदीप शर्मा की यह गलती राजस्थान रॉयल्स के लिए महंगी साबित हुई और उनके खिलाफ मैच का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ झुक गया।

Tags:    

Similar News