DC vs GT Playing 11: स्टार्क की गैरमौजूदगी में कौन संभालेगा कमान? जानिए दिल्ली और गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

Update: 2025-05-18 11:06 GMT

DC vs GT Playing 11

DC vs GT probable playing 11: आज आईपीएल 2025 के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दिल्ली के लिए चिंता की बात यह है कि इस मैच में मिशेल स्टार्क उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम को रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं दोनों टीमें किस संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

दिल्ली को हराते ही मिलेगी एंट्री

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और अंक तालिका में मजबूती से बनी हुई है। फिलहाल गुजरात 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर वह आज दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो यह टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखने उतरेगी दिल्ली

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 11 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। 13 अंकों के साथ टीम फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा।

अगर दिल्ली आज जीत जाती है तो वह टॉप-4 में पहुंच जाएगी। अपने बचे हुए दो मैच जीतकर सीधे क्वालीफाई भी कर सकती है। फिलहाल टीम अपने दम पर आगे बढ़ सकती है, लेकिन एक और हार उसे दूसरी टीमों पर निर्भर बना देगी।

दिल्ली की जीत की कुंजी

दिल्ली कैपिटल्स अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहती है तो उसे सबसे पहले गुजरात टाइटंस के मजबूत टॉप ऑर्डर को रोकना होगा। शुभमन गिल और साई सुदर्शन जबरदस्त फॉर्म में हैं। गिल ने जहां 508 रन बनाए हैं। वहीं सुदर्शन 509 रन के साथ उनसे आगे हैं। दोनों इस सीजन के टॉप रन स्कोरर्स में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके नाम 510 रन हैं।

बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा भी गुजरात की ताकत बनकर उभरे हैं। 11 मैचों में 20 विकेट लेकर वह पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं। दिल्ली को मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा की पेस अटैक से भी पार पाना होगा जो किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं।

स्टार्क की जगह कौन होगा टीम का नया ट्रंप कार्ड?

यह देखना दिलचस्प होगा कि मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आईपीएल के अस्थाई रूप से स्थगित होने के बाद अपने देश लौट गए थे और अब वापस नहीं लौटेंगे।

ऐसे में स्टार्क की जगह मुकेश कुमार या मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। टॉप ऑर्डर में टीम को फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल और केएल राहुल से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी, जबकि मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग की जिम्मेदारी आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स के कंधों पर होगी।

देखें दिल्ली कैपिटल्स की संभावित playing 11

अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर, टी नटराजन,आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल (कप्तान)।

Impact Player: दुष्मंथा चमीरा /फाफ डु प्लेसिस।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

अरशद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,जोस बटलर (विकेटकीपर), आर साई किशोर, शुभमन गिल (कप्तान)।

Impact Player: शेरफेन रदरफोर्ड।

Tags:    

Similar News