CSK vs SRH: प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने उतरेंगी चेन्नई और हैदराबाद की टीमें, जानें दोनों की संभावित Playing 11
CSK vs SRH Playing 11
CSK vs SRH Playing 11: आईपीएल 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। अब हर मुकाबला प्लेऑफ की तस्वीर को बदल सकता है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुक्रवार का मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा। दोनों टीमें अब तक 6-6 मुकाबले हार चुकी हैं और अंक तालिका के निचले पायदानों पर जूझ रही हैं। ऐसे में इस मुकाबले में जीत हासिल करना दोनों के लिए बेहद जरूरी हो गया है।
चेपॉक में फीकी पड़ी चेन्नई की चमक
चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से घरेलू मैदान चेपॉक में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती रही है, लेकिन आईपीएल 2025 में यह टीम अपने ही घर में संघर्ष करती नजर आई है। शुरुआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की थी, जहां नूर अहमद की घातक स्पिन ने अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि, इसके बाद टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई । घरेलू मैदान पर लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के खिलाफ चेन्नई की टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी, जो चेपॉक में उसका अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे यह साफ हो गया है कि इस बार घरेलू परिस्थितियां भी टीम के पक्ष में नहीं रहीं।
बल्लेबाजी में फिसली CSK
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी इस सीजन में खासा प्रभावित नहीं कर सकी है। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चेपॉक की पिच को लेकर खुलकर नाराजगी जताई है। परंपरागत रूप से स्पिन फ्रेंडली मानी जाने वाली इस पिच पर इस बार तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है, जिससे चेन्नई की रणनीति लड़खड़ा गई है।
टीम को अपने घरेलू मैदान के साथ-साथ बाहरी मैदानों पर भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई ने दूसरे मैदानों पर खेले गए चार में से केवल एक मैच ही जीता है। वहीं बल्लेबाजी क्रम भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। ऊपर से नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
युवा जोश पर टिकी चेन्नई की उम्मीदें
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर रणनीतिक मजबूती की ओर लौटी है। घुटने की समस्या के बावजूद धोनी का मैदान पर मौजूद रहना टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। वहीं युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर फैंस और मैनेजमेंट दोनों का ध्यान खींचा है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी क्रम को नई ताकत मिली है। चेन्नई अब अपने अनुभव और युवा जोश के तालमेल से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश में है।
सनराइजर्स की फ्लॉप सलामी जोड़ी ने बढ़ाई मुश्किलें
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में अपने पिछले साल के शानदार प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी इस बार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जिससे टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाजी भी कमजोर हो गई है। इन दोनों की विस्फोटक शुरुआत में नाकामी के कारण टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मुश्किलें आ रही हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस से मिली सात विकेट की हार ने सनराइजर्स की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Chennai Super Kings: रचिन रवींद्र, शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीषा पाथिराना, रविचंद्रन अश्विन,एमएस धोनी (कप्तान - विकेटकीपर)।
Sunrisers Hyderabad: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर,पैट कमिंस (कप्तान)।