Kagiso Rabada: ड्रग विवाद के बाद वापसी, IPL 2025 में फिर खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी
Kagiso Rabada
Kagiso Rabada: आईपीएल 2025 में 54 मैचों के बाद अब टूर्नामेंट में एक चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल रही है। ड्रग टेस्ट में फेल होने के कारण बीच सीजन में टीम से बाहर हुए गुजरात टाइटंस के एक स्टार खिलाड़ी अब अपना बैन पूरा करने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। इस खिलाड़ी की वापसी से गुजरात टीम को अहम मजबूती मिलने की उम्मीद है।
डोप टेस्ट में फेल होने के बाद IPL से हुए थे बाहर
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आखिरकार आईपीएल 2025 में दोबारा खेलने के लिए तैयार हैं। रबाडा रिक्रिएशनल ड्रग्स के सेवन के चलते डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था।
साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग फ्री स्पोर्ट्स (SAIDS) ने पुष्टि की थी कि रबाडा 21 जनवरी को SA20 लीग में एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले के बाद डोपिंग टेस्ट में फेल हुए थे। 1 अप्रैल को जब वह भारत में आईपीएल के लिए मौजूद थे, तब उन्हें इस परिणाम की जानकारी दी गई। इसके बाद वह तत्काल साउथ अफ्रीका लौट गए थे।
शिक्षा कार्यक्रम में हुए शामिल
कगिसो रबाडा पर साउथ अफ्रीका की SA20 लीग के दौरान नशीली दवाओं के सेवन के चलते तीन महीने का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे बाद में घटाकर एक महीने कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने नशीली दवाओं के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उनका बैन खत्म हो गया है।
इसका मतलब है कि रबाडा मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में मैदान पर लौट सकते हैं। बता दें, रिक्रिएशनल ड्रग्स को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) परफॉर्मेंस एन्हांसिंग ड्रग्स की श्रेणी में नहीं गिनती, इसीलिए ऐसे मामलों में अधिकतम तीन महीने और न्यूनतम एक महीने का बैन लगाया जाता है।
WTC फाइनल में दिखेगा रबाडा का जलवा
कगिसो रबाडा की वापसी से साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में बड़ा फायदा मिलने वाला है। संभावना है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका अब उन पर कोई अतिरिक्त कार्रवाई नहीं करेगा, जिससे वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। रबाडा ने 2023-25 डब्ल्यूटीसी चक्र में शानदार गेंदबाजी की है और 19.97 की बेहतरीन औसत से 47 विकेट झटकते हुए साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज बने हैं।