KKR vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स में बड़ा बदलाव, लगातार हार के बाद महंगे खिलाड़ी को किया बाहर...
KKR vs GT playing 11 Quinton De Kock Dropped: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम अब तक खेले गए 7 में से 4 मैच हार चुकी है, जिससे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मुकाबला अहम हो गया है। इसी कड़ी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है। इस मैच में केकेआर ने एक नई जोड़ी को मैदान पर उतारकर सबको चौंका दिया है।
क्विंटन डी कॉक का फ्लॉप शो बना बाहर होने की वजह
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, उन्होंने सिर्फ एक मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेली, बाकी मुकाबलों में उनका बल्ला शांत ही रहा। सात मैचों में उन्होंने 23.83 की औसत और 137.50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 143 रन बनाए। इसी निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
क्विंटन और नॉर्खिया हुए बाहर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पर 3.6 करोड़ रुपये खर्च किए। बता दें कि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने की वजह से उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है।स्पिनरों को मदद करने वाली ईडन गार्डन्स की पिच को ध्यान में रखते हुए टीम ने एनरिक नॉर्खिया की जगह इंग्लैंड के मोईन अली को मौका दिया है, जो अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ दमदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है:
Kolkata Knight Riders Playing 11- सुनील नरेन, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Gujarat Titans Playing 11- शुभमन गिल, साई सुदर्शन,जॉस बटलर, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर,शेरफाने रदरफर्ड, शाहरुख खान, आर साई किशोर,राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।